तजा खबर

पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का दायित्वः प्रभारी जिला जज

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम मण्डल कारा औरंगाबाद में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष पंकज मिश्रा और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सुकुल राम के द्वारा मण्डल कारा, औरंगाबाद में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के

बाद प्रभारी जिला जज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व होना चाहिए। जिला जज ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अटूट सम्बन्ध है और पर्यावरण दिवस मनाकर पर्यावरण के संरक्षरण संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की आवश्यकता है। हमारे पूर्वजों ने वृक्ष लगाये हैं जिसके कारण हमारे आस-पास हरियाली दिखाई दे रहा है और हमें छाया प्रदान कर रहा है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति के उपर हैं और प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के संरक्षण का दायित्व सही से निभाये ंतो शायद हमें कई बीमारियों से सामना नहीं करना पडे़ें। साल-दर साल वारिश का कम होना भूजल स्तर कम होना और इसके विपरीत गर्मी के तपन का बढ़ते जाना आदि चींजें सीधे-सीधे इसी पर्यावरण से जुड़ा है। इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव श्री सुकुल राम ने बताया कि वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ करते हुए आम आदमी को अनेकों बीमारियों से बचाया जा सकता है। कोरोना के दिनों में आक्सीजन की समस्या से रूबरू प्रत्येक व्यक्ति को होना पड़ा था जिसका स्थायी उपाय अत्याधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना ही है। उन्होंनें कई तरीके से वृक्ष मनुष्य जीवन के लिए कितना उपयोगी है इसपर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने इसकी रक्षा करने तथा ग्लोबल वार्मिग के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए पर्यावरण का संरक्षण और वृहत वृक्षारोपन बहुत ही आवश्यक है और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और इसकी देखभाल बड़े होने तक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा लगाया गया जब यह पेड़ बड़ा होगा यह देखकर आपके दिल को भी काफी सुकून होगा और ऐसा प्रत्येक व्यक्ति करता है तो सभी जगह हरियाली-ही हरियाली होगी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री सुजीत कुमार झा ने कहा कि औरंगाबाद कारा में यथासंभव पेड़, पौधे लगाये जा रहे है ताकि कारा सुंदर और छायादार तो रहेगा ही इसका लाभ बन्दियों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक पड़ेगा। इस अवसर पर समस्त कारा प्रशासन के लोग उपस्थित थे।