तजा खबर

पर्व और त्योहार हमारे संस्कृति और प्रकृति से जुड़े हैं : चन्द्रशेखर साहू

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज  आई एम ए होल में हिन्दी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के तत्वाधान में सुविख्यात साहित्यकार , राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर प्रसाद साहू की पुस्तक ‘हमारा परिवेश और जीवन मूल्य ‘का लोकार्पण किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रो
सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह और संचालन पत्रकार सह अधिवक्ता प्रमेन्द्र मिश्रा ने की, मुख्य अतिथि प्रो भरत सिंह और डा सच्चिदानंद प्रेमी थे, सर्वप्रथम सभी मुख्य  वक्ताओं को शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर कर चन्द्रशेखर प्रसाद साहू ने सम्मानित किया और अपनी बहुप्रतीक्षित पुस्तक के बारे में श्रोताओं को बताया,यह पुस्तक हमारे समाज के लिए बहु उपयोगी साबित होगी जो समाज को समाजिक समस्या और निदान पर ध्यान केंद्रित कराता है
उपस्थित थे  नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता,डा कुमार विरेन्द्र,प्रो सी एच पांडे,
डा सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा, अशोक कुमार सिंह,भेरोनाथ पाठक,प्रो रामाधार सिंह,प्रो विजय सिंह, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही, मो इरफान,गालीब ख़ान, संजीव रंजन, मुश्ताक अहमद आरज़ू, धनंजय जयपुरी, शिवनारायण सिंह,प्रो शिव पूजन सिंह, सुरेश विधार्थी,डा हनुमान राम,डा संजीव रंजन, सत्येन्द्र नारायण दुबे,सलेंन्द् नारायण सिंह, पुरूषोत्तम पाठक, शक्ति कुमार सिंह, मुरलीधर मिश्र,मुनेश कुमार शक्ति सुमित्रा देवी सहित अन्य उपस्थित थे
स्वागत भाषण साहित्यकार धनंजय जयपुरी ने किया और उपस्थित सभी लोगों ने चन्द्रशेखर साहु के पुस्तक विमोचन कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रकट की,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *