तजा खबर

देव सूर्य कुंड तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा न्यास परिषद से आय – व्यय का ब्योरा सार्वजनिक कराने का जिलाधिकारी से मांग


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के विश्व प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर न्यास परिषद के सदस्यों तथा अधिकारियों पर आय – व्यय का ब्योरा सार्वजनिक कराने का मांगा बालूगंज (देव) निवासी एवं समाजिक कार्यकर्ता अनिरुद्ध सिंह ने जिलाधिकारी औरंगाबाद को पत्र लिखकर किया है। पत्र लिखकर समाजिक कार्यकर्ता ने संभावना जताया है कि न्यास परिषद के सदस्य एवं अधिकारी द्वारा रुपए का आपस में बंदरबांट कर रहे हैं। पत्र में यह भी उल्लेख है कि असमाजिक तत्वों

द्वारा सूर्य कुंड तालाब का लोहा से घेराबंदी किया गया था उसे चुरा लिया गया है। उन्होंने कहा कि देव सूर्य कुंड तालाब के पास लगभग 32लाख रुपए के लागत से सब्जी सेड का निर्माण कराया गया था लेकिन सब्जी विक्रेता आज भी सूर्य कुंड तालाब के बैंक पर ही दुकान लगा रहे हैं इसके अलावा चाय,पान समोसे जैसे अन्य दुकान भी तालाब के बैंक पर लगे हुए हैं। फलस्वरूप श्रधालुओं को परेशानी तो हो ही रहा है सूर्य कुंड तालाब अतिक्रमण का शिकार हो कर रह गया है। पत्र में उल्लेख है कि न्यास परिषद के सदस्य और अधिकारी सूर्य भगवान और आम नागरिकों को भी धोखा दे रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *