तजा खबर

नवनिर्मित मंडल कारा में जिला जज ने भ्रमण कर दिया आवश्यक निर्देश

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष न्यायधीश रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने औरंगाबाद मुफ्फसिल में
बन कर तैयार उद्घाटन के प्रतिक्षारत नवनिर्मित मंडल कारा का भ्रमण किया और वहां के  तमाम सुविधाएं का जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए , पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जिला जज ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया, महिला वार्डों को पुरी तरह से सुरक्षित रखने को आदेश दिया महिला बाथ की उंचाई बढ़ाने को आदेश दिए, ओर कहा कि
साफ सफाई नियमित हो और कहीं पर गंदगी नहीं जामा होना चाहिए ,


प्ले ग्राउंड को ओर सुन्दर रखने को आदेश दिया,किचेन, बाथरूम की व्यवस्था का निरीक्षण किया और प्रतिदिन साफ़ सफाई करते रहने को कहा, परिसर में बने कैदी के आधुनिक अस्पताल का व्यवस्था मजबूत रखने का आदेश दिया,जेल के अन्दर और बाहरी सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेकर संतोष जताया, कैदियों के परिजनों के मुलाकाती व्यवस्था का विस्तार से जानकारी ली,
आपको मालूम कि जेल रोड में अवस्थित मंडल कारा से बड़ी मंडल कारा मुफ्फसिल थाना के पास बन कर उद्घाटन को तैयार हैं जिसमें 700 से अधिक कैदियों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था है इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे प्रंनव शंकर, जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *