तजा खबर

किसान संघर्ष मोर्चा का रिपोर्ट

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

निगरानी टीम : उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध का रिपोर्ट 21 सितम्बर समय : अपराह्न 01 बजे से रात्रि 10 बजे तक निगरानी टीम में शामिल बालेश्वर प्रसाद यादव , धनेश यादव , उपेन्द्र यादव , विनोद प्रसाद पूर्व मुखिया एवं धनंजय कुमार उर्फ दारा सिंह ने बताया कि उत्तर कोयल नहर के मुख्य शाखा में 155 R D (अम्बा ) से 306

R D ( जी ० टी० रोड ) तक नहर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में देखा गया कि अम्बा – हरिहरगंज रोड क्रॉसिंग पुल के पास अफरात मात्रा में नहर के मुख्य शाखा में पानी प्रवाहित हो रहा है । 186 R D पर मुख्य शाखा में दोनों फाटक उठा हुआ है । वहीं माइनर में भी दोनों फाटक उठा हुआ है । यहां भी नहर के मुख्य शाखा में प्रचुर मात्रा में पानी प्रवाहित हो रहा है । उसके बाद 211 R D पर मुख्य शाखा में दीवार खड़ा कर दिया गया है , उसके वावजूद पर्याप्त मात्रा में पानी प्रवाहित हो रहा है। 224 R D पर मुख्य शाखा में एक ही फाटक उठा हुआ है , एक फाटक खराब होने के कारण उठा हुआ नहीं है । फिर भी पर्याप्त मात्रा में पानी प्रवाहित हो रहा है । वहीं माइनर में दोनों फाटक बंद है । 239 R D ( केताकी ) पर मुख्य शाखा में दोनों फाटक उठा हुआ है और पर्याप्त मात्रा में पानी प्रवाहित हो रहा है। वहीं माइनर में दोनों फाटक बंद है । 261R D ( छेछानी ) पर दिन भर फाटक बहुत थोड़ा सा उठा हुआ रहा जिससे बहुत ही कम पानी प्रवाहित हो सका । शाम में कार्यपालक अभियंता ई० अजय कुमार से कहने के बाद दोनों फाटक उठाया गया , तब पर्याप्त मात्रा में पानी प्रवाहित होने लगा । रात्रि 10 बजे तक पानी जी० टी० रोड से आधा किलोमीटर दूर था । उत्तर कोयल नहर प्रमंडल , नवीनगर के कार्यपालक अभियंता ई० उमेश कुमार बतलाए कि 390 क्यूसेक पानी औरंगाबाद प्रमंडल को दिया जा रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *