तजा खबर

भाजपा ने एमसीडी में ईजाद किया भ्रष्टाचार करने का नया तरीका, – मनीष सिसोदिया

भाजपा ने एमसीडी में ईजाद किया भ्रष्टाचार करने का नया तरीका, अपने कार्यकर्ताओं के एनजीओ ‘ड्राप इन ओसियन’ को सीएसआर फंडिंग दिलवाने के लिए अफसरों से करवा रही है उगाही- मनीष सिसोदिया

एमसीडी स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही है भाजपा, 17 साल के कुशासन के बचे 16-17 दिन फिर भी जनता को लूटने से नहीं आ रही बाज़- मनीष सिसोदिया

एमसीडी की सत्ता के आखिरी दिनों में आई भाजपा के भ्रष्टाचार की नई स्कीम, स्कूल डिजिटलाईजेशन के नाम पर अपने ही कार्यकर्ताओं की एनजीओ के साथ किया एमओयू, फंडिंग के नाम पर अब सरकारी अधिकारियों से व्यापारियों को डरा-धमकाकर करवा रही है उगाही- मनीष सिसोदिया

भाजपा ने बनाया दिल्ली को भ्रष्टाचार का कूड़ाघर, 17 सालों के कुशासन से त्रस्त हुई दिल्ली की जनता अब भाजपा को एमसीडी की सत्ता से उखाड़ फेंकने की तैयारी में- मनीष सिसोदिया

02 मई, नई दिल्ली

“दिल्ली में अपने 17 सालों के कुशासन के ख़त्म होने से ठीक पहले भाजपा ने भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके खोजना शुरू कर दिए है| भाजपा के नेताओं ने नगर निगम व आम जनता को लूटने के लिए अब एक नया तरीका ईजाद किया है जिसके तहत भाजपा निगम के अधिकारियों से सीएसआर के नाम पर व्यापारियों से उगाही करवाकर अपने कार्यकर्ताओं के एनजीओ को पैसे दिलवा रही है|” आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये बातें सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा द्वारा ईजाद किए गए भ्रष्टाचार के नए तरीके का पर्दाफाश करते हुए कही|

श्री सिसोदिया ने बताया कि एमसीडी स्कूलों के डिजिटलाईजेशन के नाम पर भाजपा शासित एमसीडी ने आदेश गुप्ता के करीबियों द्वारा बनाई गई एनजीओ ‘ड्राप इन ओसियन’ के साथ समझौता ज्ञापन किया| और उसके बाद भाजपा ने एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर व डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन लेवल के सीनियर अधिकारियों की टीम बनाकर उन्हें निर्देश दिए कि ये अधिकारी एनजीओ के लिए सीएसआर का पैसा लेकर आए| उन्होंने कहा कि ये देश में पहली बार है जब किसी एनजीओ के लिए अधिकारी सीएसआर का पैसा लेकर आयेंगे|

श्री सिसोदिया ने बताया कि ‘ड्राप इन ओसियन’ एनजीओ भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के करीबी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई है| इसमें विनोद कुमार, संजय कुमार, इंदु शर्मा, गिरीश मोहन बाकरी, अश्विनी शर्मा, सतपाल सिंह, रमेश चन्द्र व सिम्पी पाठक शामिल है| उन्होंने बताया कि एनजीओ क्या कर रही है या अबतक क्या काम किया है इसका कोई भी रिकॉर्ड मौजूद नहीं है| बावजूद उसके क्लासरूम डिजिटलाईजेशन के नाम पर भाजपा शासित एमसीडी ने इस एनजीओ के साथ एमओयू किया और अपने अफसरों से व्यापारियों को धमकाकर सीएसआर के नाम पर उगाही करवा रही है| भाजपा ने एमसीडी से जाते-जाते भ्रष्टाचार का नायब तरीका निकाला है|

श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी से थक चुकी है, परेशान हो चुकी है| भाजपा ने दिल्ली को भ्रष्टाचार का कूड़ाघर बना दिया है| उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा के 17 साल के कुशासन के मात्र 17-18 दिन बाकि रह गए है इसलिए भाजपा अब जल्दी से चुनाव करवाए क्योंकि जनता उन्हें पूरी तरह से सत्ता से निकलवाने की तैयारी कर चुकी है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *