तजा खबर

समन्वय सह फांलोअप बैठक संपन्न

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

12 दिसंबर को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा एसडीसी बैंकिंग मनीष कुमार को सरफेसी एक्ट का प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अंबा महोत्सव एवं गजना महोत्सव के आयोजन हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। यह महोत्सव 3 दिन के होंगे जो जनवरी माह में आयोजित किये जाएंगे। अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सीपीग्राम्स पोर्टल का नोडल पदाधिकारी नामित कर विभाग को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया। जिला विकास शाखा प्रभारी को औरंगाबाद जिला अंतर्गत लोक कलाकारों की सूची विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वरीय पदाधिकारी, विधि शाखा डा फतेह फैयाज को 20 दिसंबर 2022 को आयोजित MJC की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तैयारी करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस, रचना को सेविका/सहायिका की नई मार्गदर्शिका के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नगर निकाय चुनाव के पश्चात विभागीय कार्यवाही की समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश जिला स्थापना उप समाहर्ता को दिया गया। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी को औरंगाबाद जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रगति सुधारने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली द्वारा नगर निकाय चुनाव के संबंध में सभी निर्वाची पदाधिकारी

एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अन्य सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, डीपीओ राजीव रंजन, एडीएसएस अमृत ओझा, डीपीओ आईसीडीएस रचना एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *