तजा खबर

प्रयागराज में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद, डीजीपी एवं स्पेशल डीजी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, शाइस्ता प्रवीण के तलाश में छापेमारी जारी, ईनाम राशि के अलावा पुलिस टीम बढ़ाया गया, दो एसआईटी टीम गठित

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

प्रयागराज में 15 अप्रैल को रात्रि लगभग 10बजे मेडिकल चेकअप कराने हेतु पुलिस अभिरक्षा में प्रयागराज मेडिकल कॉलेज पहुंचे कुख्यात अपराधी अतीक -अशरफ को पत्रकार के भेष भूषा में पहुंचे तीन अपराधियों ने पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए गोलियों से भून कर घटना स्थल पर ही मौत के घाट उतार देने के बाद जहां सियासी पारा गरमाया हुआ है वहीं लायन आर्डर व विधी ब्यवस्था बेकाबू नहीं हो जाए इसके लिए 17-18अप्रैल तक के लिए प्रयागराज में इंटरनेट सेवा निलम्बित कर दिया गया है। वैसे तो घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल अधिकारियों का बैठक बुलाया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के डीजीपी तथा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के अलावे सरकार के मुख्यसचिव शामिल हुए तथा पुरे प्रदेश में हाई एलर्ट जारी किया गया तथा निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया। मुख्यसचिव सहित डीजीपी एवं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को तत्काल प्रयागराज जाने का आदेश दिया गया। अतीक और अशरफ़ के जनाजे में शामिल होने तथा मिट्टी देने अतीक के पत्णी को शाइस्ता प्रवीण को पहुंचने के आशंका के बीच पुलिस चौकस रही। लेकिन शाइस्ता प्रवीण नहीं पहुंच सकी। बता दें कि शाइस्ता प्रवीण उमेश पाल हत्या कांड में आरोपी हैं और तब से वह फरार चल रही है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह जगह ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है लेकिन वह अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस शाइस्ता प्रवीण को पकड़ने के लिए पहले 25हजार ईनाम का घोषणा किया था और अब ईनाम राशि को बढ़ाकर 50हजार रुपए कर दिया है तथा छापेमारी टीम में पुलिस को भी बढ़ा दिया है। अभी ताजा जानकारी के अनुसार अभी मुख्यमंत्री आवास पर फिर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार और डीजीपी का बैठक चल रही है और 17-18अप्रैल तक प्रयागराज में इंटरनेट सेवा निलम्बित कर दिया गया है तथा सुरक्षा ब्यवस्था मजबूत कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हत्या कांड के उद्भेदन एवं जांच के लिए दो एसआईटी टीम का गठन किया गया है। एक डीजीपी के द्वारा तो दुसरा प्रयागराज पुलिस कमिश्नर के द्वारा एसआईटी गठित किया गया है। पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित एसआईटी टीम के अध्यक्ष एडीजी होगें। वैसे एक अन्य जानकारी के अनुसार हत्याकांड के जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल किया गया है तथा अवकाश प्राप्त न्यायाधीश के देख रेख में जांच के लिए अनुरोध किया गया है।

2 thoughts on “प्रयागराज में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद, डीजीपी एवं स्पेशल डीजी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, शाइस्ता प्रवीण के तलाश में छापेमारी जारी, ईनाम राशि के अलावा पुलिस टीम बढ़ाया गया, दो एसआईटी टीम गठित”

  1. Vous pouvez également personnaliser la surveillance de certaines applications, et il commencera immédiatement à capturer régulièrement des instantanés de l’écran du téléphone.

  2. Si vous vous demandez comment savoir si votre mari vous trompe sur WhatsApp, je pourrais peut – Être vous aider. Lorsque vous demandez à votre partenaire s’il peut vérifier son téléphone, la réponse habituelle est non.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *