तजा खबर

आखिर क्यों नहीं हो रहा जिला शिक्षा पदाधिकारी का आदेश का अनुपालन,? बनते जा रहा अबूझ पहेली, उच्चस्तरीय जांच से होगा खुलासा

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले में मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुग्रह + 2 उच्च विद्यालय मदनपुर में प्रधानाध्यापक के प्रभार से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह के द्वारा बार बार पत्र लिखकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमलता सिंह को आदेश दिया जा रहा है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का चार्ज विद्यालय में पदस्थापित वरीय

जिला शिक्षा पदाधिकारी का पहला आदेश पत्र

शिक्षिका विणा कुमारी को सौंपना शुनिश्चित करें। परन्तु जिला शिक्षा पदाधिकारी का पत्र और आदेश को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमलता सिंह के द्वारा न सिर्फ अनसुनी किया जा रहा है बल्कि पत्र को कुडा दान में डाल दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह द्वारा पुनः पत्र लिखकर प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमलता सिंह को आदेश दिए कि तीन दिन के अंदर वरीय शिक्षिका

जिला शिक्षा पदाधिकारी का दुसरा आदेश पत्र

विणा कुमारी को विद्यालय का प्रभार सौंपना शुनिश्चित करें। लेकिन विडंबना है कि महिनों वित जाने के बाद भी संवाद लिखे जाने तक हेमलता सिंह द्वारा विणा कुमारी को विद्यालय का प्रभार नहीं सौंपने का समाचार प्राप्त हुई है। बताते चलें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने 25 अगस्त 2023 को खबर सुप्रभात को पुछे जाने पर बताए थे कि विणा कुमारी को प्रभार सौंपने के लिए पुनः आदेश हेमलता सिंह को दिया गया है। परंतु अभी तक एक जिला शिक्षा पदाधिकारी का आदेश हवा में तैर रहा है और विणा सिंह को प्रभार नहीं सौंपा गया है। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर जिला शिक्षा पदाधिकारी का आदेश एक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बार बार नजर अंदाज करने और जिला शिक्षा पदाधिकारी को चुपी साधे रहने का मतलब लोगों को समझ से परे और एक अबूझ पहेली बना हुआ है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमलता सिंह से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क कर जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *