तजा खबर

नवादा खुरी बन गई कचरा डंपिंग जोन, जिला प्रशासन की नाक के नीचे धडल्ले से हो रहा अतिक्रमण, जिला प्रशासन पस्त और अतिक्रमण कारी मस्त है

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट


नवादा नगर के शहर में एक तरफ जहां डोर टू डोर कचरा उठाकर स्वच्छ बनाने की कवायद चल रही है।लेकिन हर दरवाजे ,गली और सङक से उठाया गया कचरा आखिर कहां रखा जाए, इसकी व्यवस्था अब तक जिला प्रशासन से नहीं हो पाई है। हलांकि नगर परिषद ने जिला प्रशासन से कचरा डंपिंग बनाने के लिए 2 एकङ 24 डिसमिल जमीन की मांग की थी। हलांकि जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद को जमीन दी थी।  उक्त जमीन पर कचरा यार्ड और अलग सफाई विभाग का कार्यालय बनाने की तैयारी की गई थी,लेकिन फिलहाल हालात जस की तस बनी हुई है। इतना ही नहीं, बल्कि मुहल्लों से निकाला गया कचरा नदी-नाले में ही फेंका जा रहा है। जिला एवं नगर प्रशासन की निष्क्रिय व लापरवाह रवैए के चलते यह प्रायोजित खुरी नदी के जमीन का अतिक्रमण और कचरा डंपिंग जोन बन गया है। इसके कारण खुरी नदी का अस्तित्व पूर्णतः खतरे में है और पर्यावरण प्रदूषण मेें जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ जानलेवा रोग फैलाव की आशंका बेहद बढ़कर मौत को निमंत्रण दे रहा है। अब देखना यह है कि नगर वासियों को उक्त संगीन व जटिल समस्याओं से कब निजात मिलेगी ?