तजा खबर

नहीं थम रहा अबैध बालू का कारोबार

औरंगाबाद (बिहार) खबर सुप्रभात ब्यूरो

औरंगाबाद जिले में अबैध बालू खनन और बालू के गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के सोनतट क्षेत्रों तथा अम्बा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बंटाने नदी से बालू का अबैध उत्खनन और गोरख धंधा चरम पर है।हल्का कि औरंगाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बालू के अबैध खनन एवं गोरखधंधा को हर हाल में रोकने के लिए सक्रिय हैं तथा समय समय पर सभी थानाध्यक्षों एवं अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश भी दे रहे हैं। लेकिन बालू माफिया और धंधेबाजों द्वारा अपनी दवंगता और हठधर्मिता के सामने सबकुछ बेअसर दिख रहा है।सुत्रो से मिल रहे जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस प्रशासन और विचौलियों के गंठजोड़ से ही बालू का अबैध उत्खनन और गोरखधंधा फल फूल रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन और विचौलियों के सामने जिला प्रशासन का सक्रियता और राज्य सरकार का कानून सब बेअसर साबित हो रहा है जो गंभीर जांच का विषय है।

1 thought on “नहीं थम रहा अबैध बालू का कारोबार”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *