तजा खबर

राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर रफीगंज में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने भरा हूंकार

रफीगंज/औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


रफीगंज ( औरंगाबाद) राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर रफीगंज डाक-बंगला के मैदान में किसानों का एक जन सभा आयोजित किया गया। सभा के अध्यक्षता रफीगंज के वरीय समाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस नेता डाक्टर तुलसी यादव ने किया। सभा में सबसे पहले किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न

चौधरी चरण सिंह का जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरीय नेता अवधेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहे कि आज देश में किसानों और गरीबों का खस्ता हाल है। चुनाव के अवसर पर सभी को किसान और गरीब के समस्याओं का ख्याल पड़ता है लेकिन चुनाव बाद सभी लोग भुला जाते हैं। उत्तर कोयल नहर के नाम पर प्रधानमंत्री से लेकर सांसद तक किसानों को ठगने और छलने का कार्य कर रहे हैं तथा अभी भी किसानों को ठग रहे हैं। उन्होंने अन्ना हजारे जैसे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहे कि अन्ना हजारे भाजपा और आरएसएस का एजेंट के रूप में काम करते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से लडा है और भाजपा व आर एस एस से भी कांग्रेस लडेगा और देश में बढ़ रहे फासीवादी एवं सम्राज्यवादी ताकतों तथा अघोषित सम्राज्यवाद से भी लड़ेगा। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि रफीगंज का धरती ऐतिहासिक तथा गौरवशाली इतिहास का रहा है। यहां के किसान, छात्र – नौजवान रफीगंज का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। लेकिन यहां के लोगों का अपेक्षित विकास नहीं हो सका जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव का राजनीति नहीं विकास और न्याय का राजनीति करता हूं। पूर्व मंत्री ने कहा कि रफीगंज आरबीआर के खेल मैदान में स्टेडियम का निर्माण कराने, रफीगंज कन्या उच्च विद्यालय में कमरे का अभाव को देखते हुए और कमरे तथा भवन निर्माण कराने का घोषणा किया। किसानों के खेतों में पानी पहुंचे इसके लिए उत्तर कोयल नहर परियोजना को भी पूर्ण कराने हेतु वायदा करते हुए कहे कि यह हमारा पहली प्राथमिकता होगा। इस अवसर पर डॉ तुलसी यादव, अवधेश पासवान, राजेश चौधरी, बृजा यादव, मनोज कुमार, कार्यक्रम का संयोजक धीरेन्द्र कुमार सिंह आदि दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *