तजा खबर

जदयू पर अति पिछड़ा विरोधी होने का लगाया आरोप : अश्वनी तिवारी

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात

भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी कुमार तिवारी ने एक प्रेस जारी कर यह आरोप लगाया जद यूअति पिछड़ों को आरक्षण देना नहीं चाहती है चुनाव रोककर नगर निगम नगर परिषद नगर पंचायत को प्रशासनिक पदाधिकारियों को देकर योजना परियोजना में लूट मचा कर 2024 के चुनाव के लिए धन इकट्ठा करना चाहती है श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि जो जद यू के कुछ नेता इस तरह का बयान देते हैं और जो कहते हैं कि दाउदनगर में धरना आयोजित नहीं किया गया शायद उन्हें पता नहीं था धरना का कार्यक्रम आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद जिले में तीन स्थानों पर करना था गोह औरंगाबाद रफीगंज तीनों जगह सफलता पूर्ण ढंग से सम्मानजनक से अधिक से अधिक संख्या में अति पिछड़ी का भागीदारी हुआ और इसके लिए मैं जिले के तमाम सभी सम्मानित अति पिछड़ा कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट करता हूं जो दाउदनगर में नहीं होने की बात करते हैं वैसे लोगों को मुझे पूरा पता है उनकी पत्नी भी सायद  जद यू को वोट नहीं करेंगे वह केवल सिंगल अपने घर में ही रह जाएंगे वे भाजपा पर आरोप क्या लगाएंगे जो 5 वोट इकट्ठा नहीं कर सकते और एक हमारे कार्यकर्ता जिन पर आर्थिक आरोप लगाकर पार्टी निष्कासित किया वह भी फेसबुक के माध्यम से गलत बयान बाजी कर रहे हैं पार्टी जब उन्हें हटा दिया तो आज पार्टी के संगठन पर उनको बड़ा याद आ रहा है जब पार्टी हटा दिया तब संगठन की चिंता किस बात की है आपको श्री तिवारी ने कहा कि आने वाले 2024 के

चुनाव में जद यू को सफाया हो जाएगा जिस तरह से 2014 में जद यू को महज काराकाट लोकसभा से मात्र 75000 वोट पर यहां के जनता ने सिमटा दिया था उसी प्रकार से 2024 में भी जदयू को मात्र 75000 वोट मिलने जा रहा है श्री तिवारी ने कहा कि जद यू द्वारा अति पिछड़ों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है उनको यह बताया जा रहा है कि आपको भाजपा द्वारा आरक्षण हटाया जा रहा है आज सुन लीजिए जदयू के कार्यकर्ता व नेताओं भारतीय जनता पार्टी पहले जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्गदर्शन में चलने वाले लोग हैं जिन्हें ने कभी कहा था कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़कर राजनीति में भागीदारी देकर उनको उठाना होगा और उसी मार्गदर्शन में आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी चल रहे हैं जिसका उदाहरण है कि मैं दो वार महादलित व एक वार अल्पसंख्यक को महामहिम राष्ट्रपति बनाने का काम किया है श्री तिवारी ने कहा कि जदयू के कार्यकर्ताओं को यह पता नहीं है कि भाजपा कब-कब आरक्षण के पक्ष में रहा है आपको बता दूं कि 1950 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान सभा में जब आरक्षण लिख रहे थे उस समय भी जनसंघ के संस्थापक डॉ प्रसाद मुखर्जी ने हस्ताक्षर किया था 1977 में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल में स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जो भाजपा के भीष्म पितामह थे उस समय भी उन्होंने अति पिछड़ा के आरक्षण पर हस्ताक्षर किया 1989 में बीपी सिंह के सरकार में मंडल कमीशन आयोग का गठन हुआ उस समय भी स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने उस पर हस्ताक्षर किए थे और 2006 में जब अति पिछड़ों को आरक्षण दिया गया उस समय भी एनडीए की सरकार थी बिहार में अति पिछड़ा को तय करना है कि जदयू के झूठे वादा और झूठे आंसू बहाने वाले को 2024 में जवाब देगी

1 thought on “जदयू पर अति पिछड़ा विरोधी होने का लगाया आरोप : अश्वनी तिवारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *