तजा खबर

बेंच का सम्मान से बार का सम्मान बढ़ता है: जिला जज

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज़ जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के केन्द्रीय कक्ष में छः न्यायधीशों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सह स्वागत भाषण जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और संचालन कोषाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया, सर्वप्रथम जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी को जिला विधिक संघ के अध्यक्ष और सचिव ने साल बुके देकर सम्मानित किया, नवनियुक्त

एसीजेएम डॉ राजेश सिंह को अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बुके देकर सम्मानित किया, तत्पश्चात स्थानांतरित हो चुके व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के छः जज क्रमश एडीजे अमित कुमार सिंह, एडीजे ब्रजेश कुमार पाठक, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुदीप पांडेय, सचिन कुमार, कनिका शर्मा को साल और बुके देकर कार्यसमिति के सदस्य नवीन कुमार सिंह, अमित कुमार, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,अनील कुमार सिंह , चन्द्रकान्ता कुमारी, सुजीत कुमार सिंह, अधिवक्ता उदय कुमार सिन्हा, माधुरी कुमारी ने सम्मानित किया, स्वागत भाषण में अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि सभी विदा लेकर जा रहे जजों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है आज बड़ा भावुक क्षण है,ये जहां जाए वहा और तरक्की करें, स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि आप सभी ने सीनियर और जूनियर अधिवक्ताओ के बीच भेदभाव नहीं किया आप याद किए जाते रहेंगे, वरीय अधिवक्ता अकमल हसन ने भी कार्यकाल की सराहना की, स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि सभी का कार्यविधि सालिन रहा, कर्तव्यनिष्ठा और शान्ति से विधिक कार्य करते हैं इसलिए बधाई के पात्र हैं, वरीय अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद योगी ने कहा कि  आज का यह सम्मान समारोह खुशी और विदाई का संगम है आप सब का शालीनता और कर्तव्यनिष्ठाता याद किया जाएगा , जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी ने कहा कि बेंच के इज्जत से बार का इज्जत बढ़ता है इस मधुर सम्बन्ध का परिणाम सुखद होता है जिससे अदालत और लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन में सहूलियत होती है आप सब ने व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद से विदा हो रहे जजों के कार्यों की सराहना की ये मेरे कार्यों के प्रति इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास बढ़ता रहेगा, एडीजे अमित कुमार सिंह ने कहा कि बार और बेंच में सम्बन्ध हमारा एक परिवार की तरह रहा जो अविस्मरणीय रहेगा, एडीजे ब्रजेश कुमार पाठक ने कहा कि हम ने दो बार व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में अपना योगदान दिया और यहां के अधिवक्ता समाज का प्रेम और सहयोगात्मक रवैया से वादों के अधिक निष्पादन में काफी आसानी हुई, अंत में जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि आज छः न्यायधीशों का विदाई बड़ा भावुक यादगार पल है हम चाहेंगे कि आगे भी आप अपनी सेवाकाल में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में योगदान करने का मौका मिले, आपके कार्यों का तहेदिल से शुक्रिया, इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी एडीजे पंकज मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, रत्नेश्वर कुमार सिंह, धनंजय कुमार मिश्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव प्रंनव शंकर , सीजेएम सुकूल राम एसीजेएम सौरभ सिंह,माधवी सिंह,डा राजेश सिंह , अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी योगेश कुमार मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी नेहा दयाल ,शाद रज्जाक सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *