तजा खबर

खेल मैदान और पार्क विकसित करने के लिए भूमि चिन्हित।

गाजियाबाद , संवाद सूत्र।

गाजियाबाद पार्क व खेल मैदान विकसित करने को भूमि का होगा चिन्हांकन- डीएम राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज नगरीय निकायों में स्थित ग्रीन बेल्ट/बंजर/चारागाह आदि की भूमि में पार्कों एवं खेल के मैदान को विकसित किये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्कों एवं खेल के मैदान को विकसित किये जाने के लिए यह विशेष चिन्हांकन अभियान जनपद में दिनांक 25.05.2022 तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से जन स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, पर्यावरण संतुलन तथा जन स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि वैज्ञानिक तरीके से पार्कों एवं खेल के मैदानों का विकास किया जाय। इस अवसर पर उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि निकायों में विद्यमान विकसित/अर्द्धविकसित/अविकसित पार्कों का चिन्हांकन करते हुए उनकी जिओ मैपिंग करायी जाय, साथ ही निकायों के प्रबन्धन की अन्य रिक्त भूमियों यथा-बंजर/चारागाह/नवीन परती तथा राजकीय आस्थान आदि में भी पार्कों की सम्भावना के दृष्टिगत उनका चिन्हांकन तथा जिओ मैपिंग की जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्यमान पार्क एवं प्रस्तावित पार्क के लिए चिन्हित स्थलों पर अतिक्रमण होने की दशा में अभियान चलाकर उक्त स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही तत्काल की जाय। उपरोक्त पार्कों को विकसित करने के सम्बंध में माइक्रो प्लान बनाते हुए आवश्यकतानुसार आगणन तैयार किया जाय तथा इस हेतु वित्तीय व्यवस्थापन करते हुए चरणबद्ध रूप से उनका विकास किया जाय। पाकों की बाउण्डी के लिये फैन्सिंग या वृक्षारोपण का विकल्प अपनाया जाय। उक्त के अतिरिक्त पाथ-वे एवं अन्य स्थलों पर कंक्रीट का न्यूनतम प्रयोग करते हुए पार्कों का विकास कराया जाय। पार्कों में पौधरोपण एवं लैण्ड स्केपिंग के लिए विषय-विशेषज्ञ की सहायता अवश्य ली जाय। पार्कों को विकसित करते समय जल के स्रोत एवं इसकी नियमित उपलब्धता का अवश्य ध्यान रखा जाय। पार्कों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। निकायों में पाकों के विकास के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट के लिए स्थलों का चिन्हांकन किया जाय तथा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से छायादार फलदार एवं शोभाकार वृक्षों को लगाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पार्को एवं खेल के मैदान में आगामी वर्षाकाल से पूर्व अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया जाय तथा जनसामान्य को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्यमान खेल के मैदान एवं प्रस्तावित खेल के मैदान के लिए चिन्हित स्थलों पर अतिक्रमण होने की दशा में अभियान चलाकर उक्त स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही तत्काल की जाय साथ ही समस्त अधिशासी अधिकारियों द्वारा उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये स्थलों का चिन्हाकन एवं तद्संबंधी सूचना प्रारूप- 1, 2, 3 एवं 4 पर निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ को दिनांक 25.05.2022 को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *