तजा खबर

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज।

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार एक्शन में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग द्वारा चलाया गया गहन सर्च अभियान थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत सीती, भूपखेड़ी का जंगल, महमूद पुर, भनेड़ा का जंगल, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों में दी गई दबिश दबिश के दौरान लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 3300 किलोग्राम लहन की गई बरामद उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ व उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ के पर्यवेक्षण में तथा जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद के नेतृत्व में आबकारी विभाग गाजियाबाद द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज दिनांक 04/5/22 को आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत सीती, भूपखेड़ी का जंगल, महमूद पुर, भनेड़ा का जंगल, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई और लगभग 3300 किलोग्राम लहन मिला जिसे मौके पर नष्ठ कर दिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।

2 thoughts on “गाजियाबाद उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *