तजा खबर

अपराधियों के चंगुल में हरिहरगंज , चौबीस घंटा में दो अलग अलग हत्या से सहमें आम- अवाम।

(झारखंड) खबर सुप्रभात

बिहार -झारखंड के सीमावर्ती पलामू (झारखंड) के हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय इन दिनों पुरी तरह से अपराराधियों के चपेट में हैं। मंगलवार को अर्धरात्रि में एक प्राईवेट रात्रि प्रहरी लोकेन्द्र बहादुर जो कि नेपाल के रहने वाला था और हरिहरगंज में रहकर प्राईवेट रात्रि प्रहरी का कार्य करता था उसे अपराराधियों नें छुड़ा मार कर हत्या कर दिया , पुनः बुधवार को एक स्थानीय कारोबारी पप्पू सौंडिक को शाम लगभग छः से सात बजे अपराराधियों नें हत्या कर भागने में सफल रहा। आज से लगभग चार माह पूर्व स्थानीय अधिवक्ता बिजय सिन्हा के पुत्र सुमित श्रीवास्तव को भी अपराराधियों ने गोली मारकर हत्या करने और फरार होने में सफल रहा था। इस तरह हरिहरगंज जैसे एक छोटा सा बजार में लगातार हो रहे हत्या के घटनाओं से स्थानीय लोग सहमें और भयभीत हैं तथा दहशत व आतंक के सारे में जीने के लिए मजबुर हैं। कुछ स्थानीय ब्यवसायिक अपना नाम न छापने के शर्त पर बताया कि हरिहरगंज आज अपराराधियों का शरण स्थली बन चुका है तथा स्थानीय प्रशासन अपराराधियों के समक्ष बेवश , लचार एवं असहाय बनी हुई है। घटना से आक्रोशित स्थानीय बाजार बृहस्पतिवार को बंद रहा और बाजार में सन्नाटा छाया रहा। पप्पू सौंडिक के परिजनों को रोरोकर बुरा हाल है तथा इनके पत्णी स्वेता तथा दो नाबालिग लड़का के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

1 thought on “अपराधियों के चंगुल में हरिहरगंज , चौबीस घंटा में दो अलग अलग हत्या से सहमें आम- अवाम।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *