तजा खबर

उतर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के बैठक संपन्न, किसानों ने लिया संघर्ष के लिए निर्णय

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के कार्यकारिणी कमिटी की बैठक 30 जुलाई 2023 को गोह प्रखण्ड अंतर्गत दरार गांव के विद्यालय में मोर्चा के अध्यक्ष साथी नंदलाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ‌ । बैठक में मोर्चा के मुख्य संरक्षक साथी रामेश्वर प्रसाद यादव , सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद , कोषाध्यक्ष साथी उपेंद्र कुमार , उपसचिव साथी अशोक यादव , साथी किशोरी मोहन , उपाध्यक्ष साथी धनेश यादव , साथी एल० के० बिंदु , उपकोषाध्यक्ष साथी देवलाल सिंह , उपेंद्र यादव , ब्रजेश कुमार , मुन्ना प्रसाद यादव , सक्रिय साथी लालदेव यादव,ई० राम लगन

बाबू , बालेश भिक्षु , मो० रिजवान कुरैशी , विजय यादव ,बीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी , आनंद कुमार एवं बतौर अतिथि आचार्य नवीन जी शामिल हुए । बैठक में निरीक्षण टीम के साथियों ने बताया कि मुहम्मदगंज भीम बराज में पानी का घोर अभाव है ,कारण कि उत्तर कोयल नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में वर्षा न के बराबर हुई है । कुटकू डैम बनकर तैयार है , सिर्फ फाटक नहीं लगा है । बैठक में बताया गया कि 277 R D से 306 R D तक गाद सफाई कार्य पूर्ण हुआ और उत्तर कोयल नहर का पानी जी० टी० रोड से नीचे तक पहुंच गया । यदि बराज में पानी रहेगा , तो वह पानी अब सिरौंधा आकर रुकेगा नहीं बल्कि जी० टी० रोड से नीचे के क्षेत्रों में पहुंचकर खेतों को सिंचित करेगा ही । यह मोर्चा के बैनर तले आंदोलन के पहले चरण की जीत है । बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले चरण का आंदोलन जी० टी० रोड से नीचे दस प्रखण्डों तक पानी पहुंचाने और कुटकू डैम में फाटक लगाने को लेकर शीघ्र ही शुरू किया जाएगा । इस बार आंदोलन का आयाम बिहार – झारखंड से दिल्ली तक होगा । इसके पूर्व मोर्चा के ढांचागत विस्तार एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा । किसानों के अन्य सवालों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा / अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया । हड़ही सरबहना बांध परियोजना ,बटाने नहर परियोजना ,सोन नहर आधुनिकीकरण एवं कदवन डैम निर्माण ‌ तथा हम्मीदनगर सिंचाई परियोजना को लेकर आंदोलन में सक्रिय और अग्रणी भूमिका निभाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया है । अंत में गोह – रफीगंज के सुविख्यात चिकित्सक डॉ योगेन्द्र यादव एवं गया के सुविख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ फरासत हुसैन के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *