तजा खबर

बहुचर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तकनीकी अनुसंधान से मिली एसआईटी टीम को बड़ी सफलता

आलोक कुमार, केन्द्रीय न्यूज डेस्क

औरंगाबाद के बहुचर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड का आखिर पुलिस द्वारा उद्भेदन कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश कुमार मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या में शामिल एवं सहयोगी को गिरफ्तार कर लेने की जानकारी देते हुए पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिलने का दावा किये हैं। पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा

प्रेस नोट भी जारी किया गया है। जारी प्रेस नोट के अनुसार विडियो फुटेज के आधार पर गठित एसआईटी टीम सबसे पहले शुभम सिंह (25) पिता धर्मेंद्र सिंह ग्राम चुल्हाई बिगहा थाना ओजीरगंज जिला गया, रौशन पाण्डेय (26) पिता संजय पांडे साकिम कुनरहे थाना मझीयांव जिला गढ़वा (झारखंड) , पुरुषोत्तम कुमार (24) पिता भोला मेहता , रंजन कुमार (24) पिता बैकुंठ मेहता , ब्रजेश कुमार (24) पिता मदन मेहता सभी साकिन दधपा बिगहा थाना कुटुम्बा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस नोट के अनुसार हत्या में प्रयुक्त एक स्कूटी और चार मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी लोग अप्राथमिकी अभीयुक है लेकिन पहले से अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार दधपा बिगहा निवासी सुजीत मेहता का हत्या 6 अगस्त को कर दिया गया था जिसके विरुद्ध सुजीत के पत्णी सुमन कुमारी के द्वारा अम्बा थाना कांड संख्या 191/22 दिनांक 6-8-2022 दर्ज कराया गया था जिसमें आकाश कुमार सिंह  पिता मुन्ना सिंह , चुन्ना सिंह पिता बिरेंद्र सिंह दोनों ग्राम हडिया एवं नन्द किशोर सिंह पिता रामाधार सिंह ग्राम चंदौत ढोंगरा को आरोपित बनाया गया था।

1 thought on “बहुचर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तकनीकी अनुसंधान से मिली एसआईटी टीम को बड़ी सफलता”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *