तजा खबर

जिला विधिक संघ औरंगाबाद में शोक की लहर

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद में वरीय महिला अधिवक्ता आशा कुमारी के असामयिक निधन पर अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई,
महिला अधिवक्ता आशा कुमारी के निधन पर जिला विधिक संघ औरंगाबाद में एक शोक सभा कर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा के शान्ति की प्रार्थना की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया कहा कि आशा कुमारी 2008 से अपर लोक अभियोजक थी,2019 से नोटरी पब्लिक थी,2019 से न्यायमित्र थी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित थे महासचिव नागेंद्र सिंह,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, कामता प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, नागेश्वर सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार, रंणधिर सिंह, खुर्शीद आलम, रामनरेश प्रसाद,बबन प्रसाद, संजय कुमार सिंह, जगनरायण सिंह, सुजीत सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, विश्वेश्वर नाथ मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे,
दुसरी शोक सभा लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल के अध्यक्षता में सभी  स्पेशल पीपी और अपर लोक अभियोजक के उपस्थित में की गई जिसमें उपस्थित थे कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, शिवलाल मेहता, परवेज अख्तर, रामाशीष शर्मा, रामस्वरूप सिंह, रविन्द्र सिंह,  महेंद्र प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद सिंह, राजेश्वर मेहता,नृपेशवर सिंह देव, इरशाद आलम, रंजीत शर्मा,बबन प्रसाद, रामनरेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे
तिसरी शोक सभा जिला जज के इजलास में न्यायिक पदाधिकारीयों और अधिवक्ताओं के उपस्थित में कर उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना की गई

2 thoughts on “जिला विधिक संघ औरंगाबाद में शोक की लहर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *