तजा खबर

देश का संविधान हमारी शान है : पूर्व विधायक, डीएवी मनोज पब्लिक स्कूल में गणतंत्रता दिवस व बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया

हरिहरगंज से राजेश कुमार का रिपोर्ट

हरिहरगंज प्रखंड के कौआखोह पिरोजी स्थित डीएवी मनोज पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस तथा सरस्वती पूजा समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार ने विद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया। साथ ही विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया।  इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का  उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता तथा औरंगाबाद सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार  ने फीता काटकर किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि आज ही के दिन हिंदुस्तान को संविधान प्राप्त हुआ था। जिसके माध्यम से देशवासियों को उनका हक अधिकार प्राप्त हुआ है। देश का संविधान हमारी शान है। उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि गणतंत्रता दिवस तथा सरस्वती पूजा का आयोजन एक साथ हो रहा है। साथ ही विद्यालय परिवार को अच्छी शिक्षण

संस्था चलाने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, देश भक्ति गीत व नाटक पेश किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनीष मिश्रा व सिराज अहमद ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भीमसेन प्रसाद,  शिक्षक पंकज कुमार, पप्पू कुमार , पूनम वर्मा, पूनम शर्मा, मंजू गुप्ता, मंजू वर्मा, रूपा कुमारी, अमिताभ कुमार दीपक कुमार प्रियंका कुमारी ज्योति कुमारी विकास कुमार के अलावे बिंदेश्वरी राम, रामजीवन मेहता, सूरजमल राम कुंदन कुमार डॉ उमेश मेहता चंदन सिंह श्रवण कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *