तजा खबर

भाकपा-माले चलाएगा हर घर चलो अभियान

नवादा से डीके अकेला का रिपोर्ट


भाकपा माले की बिहार राज्य कमेटी की बैठक 2 अप्रैल मंगलवार को पटना में वरीय नेता स्वदेश भट्टाचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि पार्टी लोकसभा चुनाव में एक-एक घर तक अभियान चलाकर पहुँचेगी। वहीं जनता के सहयोग व समर्थन से तथा जनता के बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लड़ने का अहम फैसला लिया गया है। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में इन्डिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। बिहार में एनडीए की जबर्दस्त करारी हार होने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक पाएगी। भाकपा माले बिहार में आरा,कारा काट और नालंदा लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार उतारेगी।
उक्त बैठक में फैसला हुआ कि पार्टी के राज्य सचिव कुनाल आरा, अमर जी काराकाट और धीरेन्द्र झा नालंदा के चुनाव अभियान का कमान संभालेंगे। राज्य कमेटी के नेताओं को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में काम की जिम्मेदारी दी गई है। शेष सीटों पर जहाँ भाकपा माले चुनाव नहीं लड़ रही है, वहां इन्डिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मजबूती से चुनाव प्रचार करेंगे।