तजा खबर

निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारी तेज

नवादा से डीके अकेला का रिपोर्ट


नवादा लोकसभा क्षेत्र में भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारी काफी तेज कर दिया गया है। अब कुल 8 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में बचे हैं। इसमें भाजपा से विवेक ठाकुर, राजद से श्रवण कुशवाहा, निर्दलीय प्रत्याशी बिनोद यादव और गुंजन सिंह ही प्रमुख हैं। इनके अलावा अन्य उम्मीदवार ने भी मतदाताओं से संपर्क साधने में जुटे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए संचालित अभियान में एड़ी चोटी एक कर रहे हैं। सभी नामांकित प्रत्याशियों के द्वारा कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। युद्ध स्तर पर सब जुटे हैं।


हरेक उम्मीदवार अपनी जीत का दावा डंके की चोट पर ठोक रहे हैं। लोकसभा चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में जाएगा, यह 19 अप्रैल के मतदान और 4 जून को गिनती के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। चुनाव के लिए बचे अब मात्र 15 दिनों के अन्तराल में तमाम प्रत्याशियों को अपनी ओर लोगों को आकर्षित व गोलबंद करने के लिए अनेकों प्रकार के लोक लुभावने नारे, वादे किए जा रहे हैं। प्रलोभनों की झड़ी लगाई जा रही है। जल्द ही विभिन्न पार्टियों के राष्ट्रीय राज्य स्तर के नेताओं के जन सभा भी आयोजित होते देखने को मिलेगी। प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी और मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नवादा के आई टी आई के मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। विवेक ठाकुर को जीत दिलाने के उद्देश्य से उक्त जनसभा आयोजित होने जा रही है। मोदी जी की आमसभा के मध्यनजर उनके पार्टी और प्रशासनिक तैयारी की गति बेधड़क तेज हो गई है।