तजा खबर

वार्षिक सम्मेलन संपन्न

औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिला को ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा संपन्न हुई। डीएम सौरभ जोरवाल ने किया उद्घाटन, कार्यों को सराहा बैंक के एमडी तथा चेयरमैन ने गिनाई अनेकों उपलब्धियां। नवनिर्मित भवन का स्थलीय निरीक्षण के उपरांत आम सभा का विधिवत उद्घाटन डीएम सौरभ जोरवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। नवनिर्मित भवन में सहकारिता विभाग के कई कार्यालय, बैंक सहित अन्य कार्यों का संपादन किया जाएगा। सहकारिता विभाग की ओर से वार्षिक आमसभा वित्तीय वर्ष 2021 22 का आयोजन चेयरमैन संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। डीएम सौरभ जोरवाल बताया कि बैंक ने जिस प्रकार अपने आप को संकट से उबार किया है सहकारिता विभाग के सभी कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं। आशा है कि बैंक निकट भविष्य में और बेहतर कार्य करेगा तथा सहकारिता के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई हासिल कर मिसाल कायम करेगा। चेयरमैन संतोष कुमार सिंह ने इस दौरान बताया गया कि पैक्स जो डिफॉल्टर थे उनसे वसूली कर न सिर्फ डिफॉल्टर से मुक्त किया गया बल्कि बांटे गए ऋण की भी वसूली की गई। लेकिन पिछले समय में डिपाजिट घटा है ज्यादा निकासी की गई है यह चिंता का विषय है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सौरव जोरवाल जिलाधिकारी औरंगाबाद, तथा अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह चेयरमैन कोऑपरेटिव बैंक औरंगाबाद और मंच का संचालन महेश्वर सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष औरंगाबाद ने किया। कार्यक्रम में अमरनाथ झा प्रबंध निदेशक सहकारिता बैंक औरंगाबाद, सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद डीडीएम नाबार्ड, रिशु सिंह मदनपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष, पैक्स अध्यक्ष नीतू कुमारी, कथा आदि पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे।

2 thoughts on “वार्षिक सम्मेलन संपन्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *