तजा खबर

शराब से मौत मामले में भाकपा माले ने किया जांच।

औरंगाबाद , खबर सुप्रभात।

औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब से हुई मौत की भाकपा माले की जाँच टीम जिला सचिव कॉम मुनारिक राम के नेतृत्व में 27 मई 22 को विभिन्न गांवों- पानसरे,नोनियादिह,पड़रिया,बेरी,ख़िररियावां, बैरियावां, अरारुआ, जोगड़ी इत्यादि गांवों में जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की जो इस प्रकार है-
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया शेरघाटी तरफ से शराब तस्कर गैलन में शराब लेकिन विभिन्न गांवों में चिन्हित जगहों पर शराब पहुँचता है उसी शराब के सेवन से लगभग 100 से ऊपर लोग प्रभावित हुए हैं अधिकतर लोगों का आंख का रौशनी चली गई शराब पीने के तीन चार घंटे बाद शरीर में बेचैनी होने लगी औऱ रौशनी चली गई कूछ लोग चुपके से प्राइवेट अस्पताल में तो कुछ लोग सरकारी अस्पताल में ईलाज कराने लगे । चौकाने वाली बात ये है कि मदनपुर थाना के सटे 200 गज के दूरी पर मनसरा व नोनियादिह गांव है जहाँ शराब बिक्री होता है वहाँ के ग्रामीण कई बार लिखित आवेदन थाना प्रभारी व साल भर पहले औरंगाबाद sp को दिया था कि गांव में शराब बिकता है उसे बंद कराई जाय परन्तु प्रशासन के तरफ से कोई करवाई नहीँ किया गया। बहुत से मृतक को पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है
मृतकों की संख्या-
1,कामेश्वर भुइयाँ 41 वर्ष,2,रामभुज भुइयाँ 52 वर्ष, ग्राम पनसारे।
3,सुभाष भुइयाँ 36 वर्ष ग्राम नोनियादिह
4,दिलकेश्वर महतो 55 वर्ष
5,कमलेश राम 42 वर्ष दोनों ग्राम पड़रिया
6,श्यामदेव राम 36 वर्ष
7,रविंद्र सिंह 55 वर्ष
8,राहुल मिश्र 24 वर्ष
9,निजामुद्दीन मियां 35 वर्ष
10,रामनंदन सिंह 48 वर्ष
पांचो ग्राम बेरी
11,विनोद पाल 46 वर्ष
12,बब्लू साव 36 वर्ष
13,सुरेश पासवान 32 वर्ष
14,कामता पासी 38 वर्ष
15,रामदास राम 48 वर्ष पांचो ग्राम ख़िररियावां
16,बिरजू भुइयाँ 38 वर्ष
17,सोनवा देवी 40वर्ष ग्राम बैरियावां
18,सुरेश सिंह 39 वर्ष ग्राम अरारुआ
19,रामजी यादव 38 वर्ष ग्राम जोगड़ी
वैसे मरने वालों की संख्या रोज बढ़ रहा है
पार्टी के 6 सदस्यीय टीम में मुनारिक राम,जिला कमिटी सदस्य कैलाश पासवान, RYA नेता गुड़ु चन्द्रवंशी, औरंगाबाद ग्रामीण के लोकल कमिटी सचिव कॉम सुनील यादव, करमु पासवान, अमित मिश्रा शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *