तजा खबर

आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में लूट के विरुद्ध संघर्ष करेगा माकपा स्थानीय विधायक के चुप्पी पर माकपा ने साधा निशाना , कहा विचौलिये के सीकार हो रहे हैं महादलित और पिछड़ा वर्ग के लोग , बोले मुखिया जांचोपरांत एक से दो दिनों में विचौलियों के विरुद्ध किया जायेगा कारवाई।

अलोक कुमार, केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात।

औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड में उतरी उमगा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलिए द्वारा लाभुकों से वसूली और आर्थिक दोहन पर माकपा के प्रखंड सचिव बीरेंद्र प्रसाद नें कड़ी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए जन संघर्ष तेज करने का एलान किया है। माकपा नेता बीरेंद्र ने खबर सुप्रभात से एक भेंट में बताये कि मदनपुर प्रखंड में उतरी उमगा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलिए द्वारा लाभुकों से आर्थिक दोहन एक संगठित गिरोह द्वारा किया जा रहा है। लूटे गये लाभुक ज्यादातर महादलित और असहाय वर्गों से ताल्लुक रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इस लूट मामले में भ्रष्ट अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं विचौलियों का संगठित गिरोह सक्रिय है। इसीलिए सीकायत के बावजूद भी किसी तरह का कारवाई नहीं किया जा रहा है। माकपा नेता ने एक सवाल के जबाब में कहा कि इस क्षेत्र का विधायक भी राष्ट्रीय जनता दल के हैं और जानकारी के बावजूद भी आरोपितों एवं विचौलिया के विरुद्ध चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि स्थिति यही रहा तो माकपा शिघ्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इधर उतरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक उर्फ बाबू ने खबर सुप्रभात को बताया कि एक से दो दिनों के अंदर जांचोपरांत विचौलयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुनिश्चत किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *