तजा खबर

अतिक्रमण हटाने में प्रशासनिक भेद भाव हुआ उजागर, लोगों में असंतोष।

गाजियाबाद संवाद सूत्र,खबर सुप्रभात

सरकारी आदेश के बाद अवैध कब्जों पर सरकार की नजर है और आम जनता के लिए सोचते हुए सरकार आए दिन अवैध कब्जों पर कार्यवाही करते नजर आ रही है पर इसी बीच में कुछ जगह ऐसी भी है जहा के बिचोलियो ने इसी आदेश के बीच निकाल लिया पैसे कमाने का धंधा ।
मामला सेक्टर 4 वैशाली गाजियाबाद का है जहा 4 पार्किंग मेसे 2 पर दुकानें लगाई जा रही है पहले जैसे ही और 2 पार्किंग में पुलिस का चल रहा है डंडा।
आदेश सरकार सबके लिए है तो ऐसा क्यों देखा जा रहा है कही पहले जैसे ही लग रहे है रेडी पटरी और कही है तो बस पुलिस का डंडा ?
जब हमारे पत्रकार ने वहा के लोगो से बात करी तो पता चला दुकानदार सरकार का दर दिखा वसूल रहे है मोटा पैसा इस सरकारी जगह से ,
अब देखना ये है सरकार की तरफ से क्या कार्यवाही होती है ऐसे घूसखोर और लालची लोगो पर ।
यहां के लोगो का कहना है हटाना है तो सबकी हटाओ और लगवाना है तो भी सबकी लगवाओ।
इनकी बात सही भी है ये लोग यहां 15 15 साल से रेडी पटरी लगा रहे है , अब इनके से कुछ को कहा जा रहा है सरकारी आदेश की वजह से हटवा रहे है तो बात साफ है सरकार ने आदेश सबके लिए एक जैसा पारित किया है ।

1 thought on “अतिक्रमण हटाने में प्रशासनिक भेद भाव हुआ उजागर, लोगों में असंतोष।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *