तजा खबर

जिला जज बने राज्य परिवहन अपीलीय
न्यायाधिकरण अध्यक्ष

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में के जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी को पटना हाईकोर्ट ने अध्यक्ष परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण पटना का बनाया है,जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी 20 मार्च 2023 को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में अपना पदभार ग्रहण किया था, इनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में सुलहनीय मुकदमों का निष्पादन लोक अदालत में हुआ था, व्यवहार न्यायालय में सौंदर्यकरण बढ़ी थी,
वहीं व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एम पी. एमएलए स्पेशल कोर्ट सह एडीजे तीन प्रंनव शंकर का पदोन्नति ओ.
एस.डी मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट पटना में हुई है आपको मालूम कि 30 अक्टूबर 2023 से न्यायधीश प्रंनव शंकर एडीजे तीन पद पर हैं इससे पुर्व औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार में 17 सितम्बर 2021 से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पद पर थे जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद में अपने लगभग दो साल के कार्यकाल में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के कई हजार वाद निष्पादन का रिकार्ड बनाएं और लोक अदालत के प्रचार-प्रसार जिले के हर पंचायत तक पहुंचाएं,समय समय पर पैनल अधिवक्ताओं, अधिवक्ताओं, पुलिसकर्मियों,पारा विधिक स्वयं सेवकों को। विधिक विषयों पर प्रशिक्षण देकर काफी ख्याति प्राप्त किया था, काफी संख्या में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया था और राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निर्देशित सालाना कार्यक्रम काफी सफल होते हुए लोकप्रिय हुए थे विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद में कार्यों के आधुनिकीकरण में उनकी अहम भूमिका रही थी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने आगे बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश एडीजे मितु सिंह का तबादला पटना हाईकोर्ट में हुआ है एडीजे मितु सिंह 09/05/23 से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में पोक्सो कोर्ट सम्हाला था, अपने संक्षिप्त कार्यकाल में बहुत से वादों का निष्पादन किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *