तजा खबर

औरंगाबाद कोयल नहर का पूल टूट जाने के कारण गांव वालों को बढी मुश्किलें

देव (औरंगाबाद) से अरशद अली का रिपोर्ट

देव प्रखंड के बेढना पंचायत अंतर्गत सूखन बिगहा में बना बरसो पुराना पुल 1 साल से क्षतिग्रस्त रहने के कारण लगभग सैकड़ो गांव के ग्रामीण ऑन को मुश्किलें बढ़ गई है बच्चों को स्कूल आने-जाने में 2 किलोमीटर पैदल चलकर जाने पर रहा है वहीं ग्रामीणों ने बताया हम लोगों का सभी खेत उस पार है

हम लोग को खेती करने के लिए 2 किलोमीटर पैदल चलकर पुल पर होने परता है हम लोग विधायक के पास भी आवेदन दे चुके हैं मगर सिर्फ तसली मिलकर रह गया 2 साल होने वाला है अभी तक कोई भी देखने नहीं आया है सिर्फ वोट के टाइम में मुखिया विधायक सांसद सभी इस गांव में आते हैं ऐसे कभी भी नहीं आते ग्रामीण कहना है कि पुल टूटने से लोगों को अनहोनी की आशंका सता रही है खासकर छोटे बच्चों को इसे सुरक्षित रखने के लिए फिलहाल कुछ उपाय ढूंढ रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *