तजा खबर

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक संपन्न

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात का रिपोर्ट

21 सितंबर को बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक सम्मानित जिला अध्यक्ष रबिंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय औरंगाबाद में हुई ।संचालन डॉक्टर बिनोद ने किया।बैठक में सरकार के वादा खिलापी एवम सेविका सहायिका के लम्बित मांगो की पूर्ति हेतु 29 सितम्बर 2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जिले की

तमाम सेविका सहायिका चली जायेगी केंद्र बंद रहेंगे ।मीडिया प्रभारी रूबी यादव एवम राज्य कमेटी सदस्य अर्चना कुमारी ने कहा कि इस बार बिहार के सभी संघ के लीडर संयुक्त मोर्चा बना कर एक मंच से सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया है। बीदित हो की बहुत दिनों से लगातार मांगो को लेकर अनवरत संघर्ष चलते रहा सरकार के साथ कई बार वार्ता भी हुई सिर्फ आश्वासन मिलते रहा यहां तक कि माननीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुनावी सभा में कई जगह ये भी कहे थे कि हमारी सरकार आ जायेगी तो सेविका सहायिका का मानदेय दो गुना कर देंगे उनके मेनिफेस्टो में आज भी है।परंतु वादा करके आज तक बिलकुल चुप्पी साध लिए ।इसलिए पूरे बिहार की सेविका सहायिका वादा खिलापि एवम अपनी मांगो की पूर्ति को लेकर बाध्य होकर कठोर आंदोलन का निर्णय लेते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। मौके पर सूर्यदेव पांडे , डॉक बिनोद ,नंदू मेहता ,सीता देवी ,बिमला कुमारी,सुनीता कुमारी , चंपा देवी,मंजू कुमारी,संजू कुमारी,कमला कुमारी , पूनम वाली , सदर प्रखंड अध्यक्ष बिमला कुमारी ,ओबरा प्रखंड मुख्य संरक्षक करुणा सिंह सहित सभी लीडर मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *