संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने आगामी पांच अगस्त को अखिल भारतीय आंदोलन का संखनाद कर दिया है। इस अवसर पर कांग्रेस पीसीसी द्वारा राज्य के राजधानियों में राजभवन का घेराव करेगा तथा दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगा और कांग्रेस के लोकसभा एवं राज्य सभा सांसद राष्ट्रपति भवन मार्च करेगा। उक्त जानकारी औरंगाबाद में कांग्रेस कमिटी के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं जिला कांग्रेस कमिटी में बड़े दलित चेहरा डाक्टर अक्षय लाल पासवान ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि महंगाई , बेरोजगारी

अग्निपथ योजना तथा आवश्यक बस्तुओ पर जीएसटी के खिलाफ आंदोलन का संखनाद किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पार्टी द्वारा प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी तैयारी कर रही है।