तजा खबर

औरंगाबाद में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छः आरोपी गिरफ्तार,समान बरामद: स्वीटी सहरावत -एसडीपीओ सदर

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

अनु०पु०पदा० सह सहायक पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने आज अपने कार्यालय कक्ष में 23फरवरी को प्रेस वार्ता करते हुए संवाददाताओं को बताया कि 22 फरवरी को को तकनीकी एवं अन्य श्रोतो से आसूचना प्राप्त हुआ कि

पिछले दिनो जिला में घटित लूट/चोरी की घटनाओं में संल्पित अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के उदेश्य से एकत्रित होने वाले है। सूचना प्राप्त होते ही अविलंब अनु०पु०पदा० सह सहायक पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा अपराधियों की पहचान कर सुनियोजित तरीका से

छापामारी करते हुए 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा अपनी संल्पिता स्वीकार करते हुए बताया गया कि हमलोग के द्वारा बारुण थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर, हसपुरा थाना क्षेत्र से पल्सर

मोटरसाईकिल, रफिगंज थाना क्षेत्र से टैक्टर, बोलेरों एवं टेम्पू चोरी किए थे। अपराधियों के निशानदेही पर लूटी / चोरी की सभी गाड़ियों को बरामद किया गया। उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी से जिला में घटित कुल – 04 काण्डों का सफल उदभेदन किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम अंकित कुमार,शत्रुधन कुमार भोला कुमार, बलीराम कुमार, रविकान्त कुमार,चन्दन कुमार आदि लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई निरंतर जारी है।

1 thought on “औरंगाबाद में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छः आरोपी गिरफ्तार,समान बरामद: स्वीटी सहरावत -एसडीपीओ सदर”

  1. Los motivos más comunes de infidelidad entre parejas son la infidelidad y la falta de confianza. En una época sin teléfonos celulares ni Internet, los problemas de desconfianza y deslealtad eran menos problemáticos que en la actualidad.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *