तजा खबर

कलश यात्रा के साथ बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य शोभायात्रा

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट

औरंगाबाद प्रखंड के रामपुर गांव में बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुआ। सैकड़ों महिला- पुरुष श्रद्धालु घोड़ा ,गाजे-बाजे के साथ जम्होर स्थित पुनपुन दोमुहान घाट पहुंचकर जल भरी  की रस्म पूरी की। विद्वान आचार्य बृजेंद्र मिश्रा जी की ओर से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जलाहरण कराया गया

।बजरंगबली के जयकारे से पूरा शोभा यात्रा भक्तिमय से गूंज उठा। पुण:सभी श्रद्धालु भक्तों वापस रामपुर गांव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा स्थित स्थान पर पहुंचे और पवित्र कलश को स्थापित किया। विद्वान पंडित अरुण मिश्रा राजेश मिश्रा एवं समिति के सदस्य ग्रामीण पुरुषोत्तम कुमार सिंह भीम सिंह मथुरा साव बिंदा साव द्वारा जानकारी दिया गया की मंगलवार को मंडप प्रवेश के साथ अखंड कीर्तन का आयोजन होगा तथा भगवान की मूर्ति का विधिवत विधि विधान से स्थापना की जाएगी तत्पश्चात बुधवार को महा भंडारा का आयोजन होगा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। शोभायात्रा में ग्रामीण राजेश मिश्रा परशुराम सिंह नागेंद्र सिंह गोरख प्रसाद सुदामा पासवान संजय पासवान दशरथ साव गुलाबचंद प्रसाद अवधेश राम अमित कुमार छोटू कुमार रामाशीष राम प्रदीप राम जितेंद्र राम अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष भक्तिमय जयघोष के साथ उपस्थित रहें।

2 thoughts on “कलश यात्रा के साथ बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य शोभायात्रा”

  1. Si su esposo eliminó el historial de chat, también puede usar herramientas de recuperación de datos para recuperar los mensajes eliminados. A continuación se muestran algunas herramientas de recuperación de datos de uso común:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *