तजा खबर

लोक अदालत को लेकर तैयारियां जोरों पर

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 9 सितम्बर को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा जिसमें बड़े पैमाने

पर सुलहनिय अपराधिक मामलों का दोनों पक्षों के सहमति से निपटारा की सम्भावना है, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सह एडीजे प्रंनव शंकर ने बड़ी संख्या में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और

सम्बंधित पक्षकारो को प्रोत्साहित करने के लिए हौसला अफजाई किया, औरंगाबाद के सभी थानों के माध्यम से 3000 से अधिक सुलहनिय वादों के पक्षकारो को नोटिस भेजा गया है, पैनल अधिवक्ता और पारा विधिक स्वयं सेवकों को भी प्रचार प्रसार में लगाया गया हैं , आपको मालूम कि पिछली बार बड़ी संख्या में चेक वाउंस के वाद सुलह से निष्पादित हुए थी उसी सफलता को दोहराने के लिए 100 पक्षकारो को नोटिस जारी किया गया है,परिवार न्यायालय के भी बड़ी संख्या में वादों के निष्पादन की संभावना बनती दिख रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *