तजा खबर

अंडर पास निर्माण को ले ग्रामीणों का प्रदर्शन, सड़क जाम कर याता यात किया बाधित

संवाद सूत्र नालंदा , खबर सुप्रभात

नालंदा जिले के सोसराय थाना क्षेत्र इलाके के 17 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर ग्रामीणों ने अंडरपास बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम किया। ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक रजौली बख्तियारपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यात्रियों को भी परेशानी हुई। सड़क जाम कर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बख्तियारपुर से लेकर रजौली फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जो हो रहा है। इसको लेकर कखडा के समीप ग्रामीणों ने अंडरपास बनाने का मांग किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस इलाके से 10 से 15 गांव के ग्रामीण और बच्चे आते जाते हैं। खासकर बच्चों को स्कूल जाने में खासा परेशानी होती है सड़क पार करने के दौरान हादसों का भी डर लगा रहता है इसलिए ग्रामीणों ने आने जाने के लिए अंडरपास की मांग

कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इसके पूर्व भी बिहारशरीफ अंचलाधिकारी को इस समस्या को लेकर आवेदन दिया गया था लेकिन इस पर कोई भी ठोस पहल अब तक नहीं किया गया है। इसलिए ग्रामीणों ने शनिवार के दिन सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिहारशरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और नालंदा जिला अधिकारी से मिलने का वक्त भी दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *