तजा खबर

बिहार पीयूसीएल की बैठक में लिया गया अहम फैसला


डीके अकेला का रिपोर्ट


लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) के राज्य कार्यकारिणी की बैठक पटना स्थित राज्य कार्यालय नीलगिरी भवन में प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से राज्य में सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक पीयूसीएल का सदस्य बनाना तथा हेट स्पीच पर काम करना राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसले को लागू करना, अगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पीयूसीएल के भूमिका, जेल में बंद बंदियों के समस्याओं का समाधान करना, मानवाधिकार कार्यकर्ता पर बढ़ते हमले तथा मानवाधिकार का हनन आदि सवालों पर चर्चा किया गया।बैठक में बहस मसवीरा के बाद सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है अगामी मार्च माह तक राज्य के सभी जिलों में सदस्यता अभियान संपन्न करना तथा मार्च में पटना में आमसभा तथा सेमिनार आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। काठमांडू में होने वाले वर्ल्ड सोशल फोरम में पीयूसीएल के राष्ट्रीय टीम को भी शामिल होने का निर्णय लिया गया।बैठक में शामिल प्रमुख लोगो मेें प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर महासचिव सरफराज, कृष्ण मुरारी, डां मीरादत, फादर जोश, मिथिलेश प्रसाद अधिवक्ता, अशोक कुमार अधिवक्ता, दिनेश कुमार अकेला,मिथिलेश कुमार, नन्द किशोर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थें।