तजा खबर

औरंगाबाद जिला भाजपा में अंतर्कलह, पूर्व मंत्री ने कहा कि सांसद सुशील सिंह को टिकट मिला तो उन्हें हराएंगे, पार्टी ने मुझे मरने पर तिरंगा में लिपटने का अवसर दिया लेकिन पार्टी निकाल बाहर किया तो पार्टी के झंडा में नहीं लिपट पाएंगे , पार्टी को खून और पसीना से सिंचा हूं : रामाधार सिंह


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही औरंगाबाद जिले में भाजपा में भी बर्षो से व्याप्त अंदरुनी कलह फूटकर मिडिया के माध्यम से सड़क पर आने लगा है।एक यूट्यूब चैनल को भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री रामाधार सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कितना गंभीरता से लेता है या फिर नज़र अंदाज़ करेगा यह तो भविष्य अभी

भविष्य के गर्भ में है। लेकिन इसका खमियाजा लोकसभा चुनाव -2024 में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है और इसकी चर्चा आम लोगों के बीच तेजी से होते सुना जा रहा है। पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने अपने ही पार्टी के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पार्टी से इस बार सुशील सिंह को टिकट नहीं देने का अनुरोध किया हूं। बावजूद यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे चुनाव हार जाएंगे और इसके लिए मैं भी उन्हें चुनाव उसी तरह हराएंगे जिस तरह वे मुझे विधानसभा चुनाव हराने का कार्य किए हैं। पूर्व मंत्री ने एक यूट्यूब चैनल पर दिए ब्यान में कहा कि इस बार सांसद सुशील सिंह विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले में सभी विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी को हराने का कार्य किए हैं और इसके लिए काफी मात्रा में पैसा भी खर्च किए हैं। ऐसा इसलिए की वे सभी को हराकर मैं पार्टी में एक छत्र नेता रहूं और राज करुं। पूर्व मंत्री ने कहा कि सांसद शुरू से ही जिस पार्टी में रहे हैं उसके साथ धोखाधड़ी करते रहे हैं और जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद भी करते हैं। और इसका पुराना इतिहास है। पूर्व मंत्री ने कहा कि जब वे नीतीश कुमार के साथ थे और उनके पार्टी से सांसद थे तो वे लालू प्रसाद यादव से संपर्क कर अपने बड़े भाई सुनील सिंह को राजद से टिकिट दिलवाकर पार्टी को नुकसान किया और इस बार विधानसभा में एनडीए को पुरे जिला से क्लीन बोल्ड कराया।पुछे जाने पर पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि यदि पार्टी आपको निकाल देगी तो आप क्या करेंगे? इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी को जिला में मैं खून और पसीना से सिंचा हूं। फिर भी पार्टी यदि मुझे निकाल देगी तो पार्टी के झंडा मुझे मरने पर पार्थिव शरीर में नहीं लिपटेगा यह मेरा सपना अधुरा रह जाएगा। लेकिन पार्टी मुझे बहुत कुछ दिया है और कैबिनेट मंत्री बनाया। जिस वजह से मरने के बाद मेरा पार्थिव शरीर तिरंगा में लिपटेगा। रामाधार सिंह के इस ब्यान से पुरे जिला में फिर से राजनैतिक पारा अचानक गर्मा गया है।

2 thoughts on “औरंगाबाद जिला भाजपा में अंतर्कलह, पूर्व मंत्री ने कहा कि सांसद सुशील सिंह को टिकट मिला तो उन्हें हराएंगे, पार्टी ने मुझे मरने पर तिरंगा में लिपटने का अवसर दिया लेकिन पार्टी निकाल बाहर किया तो पार्टी के झंडा में नहीं लिपट पाएंगे , पार्टी को खून और पसीना से सिंचा हूं : रामाधार सिंह”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *