तजा खबर

आज आंकाक्षा जिला औरंगाबाद पर दो दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का समापन

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि भारत सरकार ने बिहार के औरंगाबाद जिले को आंकाक्षा जिला चुना है जो बहुत ही गौरव की बात है इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद और जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में चुने हुए गांव में कमजोर असहाय निर्धन लोगों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसी क्रम में आज बारूण प्रखंड के कोचाढ के पंचायत भवन में संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पैनल अधिवक्ता हरेंद्र कुमार,पीएलभी मुकेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह शिक्षा पदाधिकारी, प्रियंका कुमारी  ए एन एम,मो गुलाम हैदर, अमरावती देवी उपसरपंच, रामविनय शर्मा पंचायत सचिव सहित अन्य उपस्थित थे
कमजोर वर्गों को विधिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से

विभिन्न कानूनों और  सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई, असहाय निर्धन लोगों से विधिक सहायता और लोक शिकायत के आवेदन प्राप्त किया गया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद से प्राप्त हो सकने वाली लाभों का बताया गया,अंत में 11फरवरी को लगने वाली साल की पहली बड़ी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया और बताया गया कि जो सुलहनिये मुकदमा न्यायालय में चल रहा है उसमें दोनों पक्षों में समझौता हो जाती है तो राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर वादों का खुशी खुशी निष्पादन करा ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *