तजा खबर

पंचायत के विकास कार्यों तथा नल जल योजना का अवलोकन करने से मुकरे औरंगाबाद के डीडीसी

औरंगाबाद, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पंचायत में चल रहे सरकारी योजनाओं में ब्याप्त भ्रष्टाचार तथा नलजल योजना के तहत लगाए गए अधिकांश नल फेल रहने से संबंधित जब खबर सुप्रभात द्वारा द्वारा उप विकास आयुक्त (डीडीसी) औरंगाबाद से इस संबंध में जानना चाहा और उन्हें यह भी ध्यान आकृष्ट कराना चाहा कि अधिकांश पंचायतों में ग्राम सभा महज खानापूर्ति होता है तो इसके लिए जिम्मेवार कौन है के जबाब में उन्होंने बताया कि पंचायत में चल रहे कार्यों एवं नल जल योजना का अवलोकन करना हमारे जिम्मेवारी से मुक्त कर दिया गया है। जब उनसे यह अनुरोध किया गया कि सर आप यही जानकारी आंन दी रिकार्ड मोबाइल कैमरा में दें दिया जाए ताकि आम लोगों को जानकारी मिल जाएगी तो उन्होंने आंन दी रिकार्ड ब्यान देने से मुकर गए। अब सवाल यह उठता है कि आखिर जब उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को उपरोक्त जिम्मेवारी से सरकार मुक्त कर दिया है तो आखिर आंन दी रिकार्ड बोलने से परहेज क्यों किये यह समझ से बाहर का विषय बना हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *