तजा खबर

मजबूत राष्ट्रवाद व समतामूलक विचारधारा का नाम है बाबा साहेब डा ०अम्बेडकर

पीयूसीएल राष्ट्रीय पार्षद डीके अकेला के कलम से

भारत के संविधान निर्माता और दुनिया के चर्चित हस्तियों में शुमार बुद्धिजीवी ,समाज के दबे-कुचले प्रताड़ित दलितों के पथ प्रदर्शक और हक-अधिकार से बंचित समाज के सजग मसीहा बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर के एतिहासिक

जयन्ती पर दिल की गहराई से श्रद्धा सुमन, शोक श्रद्धांजलि और कोटि-कोटि नमन । बाबा साहेब की जयंती मनाने का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में असली औचित्य है, उनके अधूरे सपनों, लक्ष्य-उदेश्य व कार्यक्रम को व्यवहारिक अमलीजामा पहनाना प्राथमिकता के बतौर है।
बाबा साहेब किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं बल्कि मजबूत राष्ट्रवाद व समतामूलक समान विचारधारा का एक नाम है। विश्व बंधुत्व की वकालत करने वाले बाबा साहेब सचमुच एक युगद्रष्टा थे ,जिन्होंने बुद्ध ,कबीर एवं ज्योतिबा फूले को अपना आदर्श माना।

3 thoughts on “मजबूत राष्ट्रवाद व समतामूलक विचारधारा का नाम है बाबा साहेब डा ०अम्बेडकर”

  1. Les enregistreurs de frappe sont actuellement le moyen le plus populaire de suivi des logiciels, ils sont utilisés pour saisir les caractères au clavier. Y compris les termes de recherche saisis dans les moteurs de recherche, les e – Mails envoyés et le contenu du chat, etc.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *