तजा खबर

सच्चे समाज सेवी थे स्व अम्बिका प्रसाद सिंह

औरंगाबाद से अधिवक्ता सतीश स्नेही रिपोर्ट


आज़ अधिवक्ता संघ परिसर औरंगाबाद में भूतपूर्व प्रथम श्रेणी अवैतनिक न्यायिक दंडाधिकारी अम्बिका प्रसाद सिंह कुंडा का पुन्य तिथि समारोह मनाया गया जिसकी अध्यक्षता और स्वागत भाषण अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और संचालन महासचिव सिद्धेश्वर विधार्थी ने किया,

सर्वप्रथम कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि सम्पूर्णानंद तिवारी जिला जज औरंगाबाद और एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव प्रंनव शंकर, एडीजे ब्रजेश कुमार पाठक,अमित कुमार सिंह, नीतीश कुमार, रत्नेश्वर कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी औरंगाबाद ने किया,फिर अम्बिका प्रसाद सिंह के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश

डाला गया इसके बाद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और पूर्व सचिव समाजसेवी कौशल सिंह ने जिला जज समेत सभी जज और अतिथियों को माला पहनाकर,साल ओढ़ाकर, भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर डा सुरेंद्र मिश्रा,जय किशन सिंह, अशोक शुक्ला और मनीष कुमार सिंह को समाजसेवा में सम्मानित किया गया, धन्यवाद ज्ञापन कौशल सिंह ने किया, इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायाधीश, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, वरीय अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद योगी, कामता प्रसाद सिंह,इंद्रदेव यादव, रामानुज प्रभात, कृष्ण प्रताप सिंह, शक्ति सिंह, बिनोद मालाकार, सतीश कुमार स्नेही , अंजलि श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह, गिरिजेश नारायण सिंह,लालमोहन
सिंह सुरेंद्र मेहता, विनोद यादव, समाजसेवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रामभजन सिंह, पुरूषोत्तम सिंह, राजेन्द्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, मुरलीधर पांडे, सिंहेश्वर सिंह,नीरज कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह,
प्रमोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और समाजसेवी उपस्थित थे.

5 thoughts on “सच्चे समाज सेवी थे स्व अम्बिका प्रसाद सिंह”

  1. What’s up, this weekend is pleasant designed for me, for the reason that this
    occasion i am reading this fantastic educational post here at my house.
    I saw similar here: Dobry sklep

  2. Czy jest jakiś sposób na odzyskanie usuniętej historii połączeń? Osoby posiadające kopię zapasową w chmurze mogą użyć tych plików kopii zapasowych do przywrócenia zapisów połączeń telefonicznych.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *