तजा खबर

किसानों ने गया समाहरणालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

साम्राज्यवाद विरोध दिवस ( 9 अगस्त ) के मौके पर ” कारपोरेट लूटेरों , भारत छोड़ो । खेत , खेती , किसान बचाओ । लोकतंत्र बचाओ , देश बचाओ । ” नारे के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया और गया जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । बताते चलें कि लगातार वर्षा होते रहने के वाबजूद बड़ी भारी संख्या में गया जिले के कोने कोने से

किसान आए और गांधी मैदान के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए । बैनर और झंडा लिए लाउडस्पीकर से नारे लगाते हुए महिलाओं और पुरुषों के हौसले को देखने से ऐसा मालूम पड़ता है कि कारपोरेट लूटेरों और उसके समर्थन में रहने वाली पार्टी भाजपा का 2024 में सफाया ‌ निश्चित है । जुलूस गांधी मैदान के मुख्य द्वार से कचहरी , जी० बी० रोड , चौक होते हुए रमना रोड एवं पीर मंसुर रोड होते हुए जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया । उसके बाद पांच साथी – अखिल भारतीय किसान महासभा बिहार राज्य परिषद् के संयुक्त सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद , उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा मगध के अध्यक्ष साथी नंदलाल सिंह , एपवा नेत्री का० रीता वर्णवाल , बिहार राज्य किसान सभा के साथी राम बृक्ष प्रसाद एवं अजय कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी के अनुपस्थिति में अपर जिला समाहर्ता से मिले और संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले ग्यारह सूत्री मांगों से संबंधित ‌ज्ञापन सौंपे । साथ ही उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया जिसमें – कुटकू डैम में फाटक लगाओ , टिकारी , कोंच , गोह तक उत्तर कोयल नहर का पानी देना होगा आदि मांग अंकित थे । हड़ही सरबहना बांध परियोजना को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया। मजदूर साथियों के बंदोबस्त किए गए जमीन पर दखल कब्जा के लिए भी आवेदन पत्र सौंपा गया । कार्यक्रम में किसान नेता और उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के मुख्य संरक्षक साथी रामेश्वर प्रसाद यादव , बिहार राज्य किसान सभा के साथी पारस नाथ सिंह , एपवा नेत्री का० अंजूषा कुमारी , बिहार किसान महासभा के साथी उपेंद्र यादव , जितेंद्र यादव पूर्व मुखिया , राम विजय यादव , अजीत यादव , मुन्ना प्रसाद , सिकंदर पासवान , श्याम सुन्दर यादव , राकेश विश्वकर्मा , उत्तम कुमार , राम लखन प्रसाद उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के साथी धनेश यादव, ब्रजेश कुमार , किशोरी मोहन , देवलाल सिंह , राम प्रवेश सिंह , खेग्रामस के साथी रोहन यादव , भाकपा माले के साथी रामचंद्र प्रसाद , रामानंद सिंह , सिद्धनाथ सिंह, रवि कुमार , बीरेंद्र सान्याल समेत हजारों लोग शामिल हुए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *