तजा खबर

पीएम मोदी के मां हीरा बेन के निधन से पुरे देश में शोक की लहर

केन्द्रीय न्यूज डेस्क , खबर सुप्रभात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हिरा बेन के निधन पर जहां पूरा देश शोक में डूबा उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है। वहीं लोगों के सहयोग से अंतराष्ट्रीय सैंड आर्टिटिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रेत पर हिरा बेन की तस्वीर उकेर कर उन्हें श्रद्धांजली दी।जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है और लोग हिरा बा को श्रद्धांजली दे रहे हैं। वहीं मधुरेंद्र के प्रतिभा की तारीफ भी कर रहे हैं।अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हिरा बा की 100 वर्ष की आयु में निधन हो गयी। जिसे लेकर पूरे देश में शोक का माहौल बना है। वहीं पूरे देश में हिरा बेन को श्रद्धांजली दी रही है। इसमें मुंगेर के माधोपुर निवासी सैंड आर्टिटिस्ट मधुरेंद्र द्वारा माधोपुर में ही रेत पर हिरा बेन की तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजली दी है। सैंड आर्टिटिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसने देश के कई हिस्सों में जाकर रेत पर तस्वीर बनायी है लेकिन यह पहला मौका है जब उसने मुंगेर में इसे बनाया है।उसने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हिरा बेन केवल उनकी मां ही नहीं, बल्कि देश की बेटी भी थी।उनके निधन पर स्थानीय निवासी पप्पू मंडल, सुरेंद्र शर्मा, मंटूु साह आदि द्वारा रेत उपलब्ध कराया गया जहां उसने 4 घंटे की मेहनत के बाद हिरा बेन की तस्वीर बनायी। रेत पर बने हिरा बेन की आकृर्ति के साथ मधुरेंद्र ने भारत मां की बेटी और अलविदा को जिस प्रकार से उकेरा है उसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये हैं और मधुरेंद्र की तारीफ भी कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *