तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारियों को लेकर बीमा कम्पनी के साथ जिला जज ने किया बैठक

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष, रजनीश कुमार श्रीवास्तव के  द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर सभी इन्सुरेंस कम्पनी के पदाधिकारीयों और अधिवक्ताओं के साथ अपने प्रकोष्ठ में अपराह्न 1.30 बजे एक बैठक किया। जिसमें  इन्शुरेंस कं0 के मैनेजर में ओरिएंटल से निखिल कुमार गुप्ता, नेशनल इंश्योरेंस से ज्ञानेंद्र कुमार तथा नई इंडिया इन्सुरेंस से बेंशन राइट के अलावे इन्सुरेंस कंपनी के अधिवक्ता श्री रसिक बिहारी सिंह, श्री अरूण तिवारी, श्री धनन्जय शर्मा, श्री अरविन्द सिंह, ने भाग लिया तथा बैठक में सभी ने पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए निष्पादन से ज्यादा निष्पादन कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वसन दिया। दिनांक 11.02.2023 को व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद एवं अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इन्शुरेन्स से सम्बन्धित अधिवक्ताओं को राष्ट्रीय लोक अदालत में  सहभागिता तथा सहयोग हेतु अपील किया गया। जिला जज ने  सम्बन्धित लोगो और विभागों को यह निर्देश दिया की वे जल्द से जल्द औपचारिक कार्यवाइयों को पूरी कर वादों की सूची प्राधिकार को उपलब्ध करायें और पक्षकारों के साथ

कॉउंसलिंग कर उन्हें वादों के निस्तारण हेतु प्रेरित करें।        
           विदित है कि दिनांक 11.02.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर वृहत रूप से तैयारी की जा रही है। सचिव द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराने का एक सशक्त माध्यम है जिसमें सम्बन्धित को त्वरित न्याय प्राप्त होता है। सचिव द्वारा आम जन से भी अपील किया गया गया कि 11 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक आमजन लाभ उठायें। किसी भी व्यक्ति को अपने सुलहनीय वाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाना चाहते हैं तो किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना आवेदन दे सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *