तजा खबर

औरंगाबाद में पुलिस -पब्लिक मैत्री सद्भावना मैच जारी, शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान में 22गिरफ्तार

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कूल 22 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है।  जारी प्रेस नोट के अनुसार खनन मामले में 1, दहेज हत्या मामले में

2, चोरी मामले में 1, सड़क दुर्घटना मामले में 1, मध निषेध मामले में 12, अजमानतीय वारंट मामले में 5 को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही अजमानतीय वारंट निष्पादन 5 तथा  देशी शराब 146.79 ली०,  महुआ देशी शराब 206 ली०, बाइक 5, ट्रक 1 जप्त किया गया है‌। वहीं शमन की राशि

तथा वाहन जांच के क्रम में 20500 रू वसुला गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार ढिबरा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 51 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद/जप्त किया गया है। साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।, नवीनगर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 95.04 लीटर देशी शराब एवं 03 मोटरसाईकिल बरामद/जप्त किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।,

जम्होर थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 34.56 लीटर देशी शराब बरामद/जप्त किया गया है।संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।, देव थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 33 लीटर देशी महुआ शराब एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद/जप्त किया गया है। साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है, अम्बा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए एक कार से 69.12 लीटर विदेशी शराब एवं 34.56 लीटर देशी शराब बरामद/जप्त किया गया है। साथ

ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है, कुटुम्बा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए एक कार से 51.165 लीटर विदेशी शराब 02 मोटरसाईकिल बरामद/जप्त किया गया है। साथ ही दो विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध एवं एक अभियुक्त को  गिरफ्तार किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है, पुलिस अधीक्षक,औरंगाबाद के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), औरंगाबाद के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक मैत्री एवं समाज में शांति व सद्भावना स्थापित करने के उद्देश्य से औरंगाबाद के इंडोर स्टेडियम के मैदान में औरंगाबाद पुलिस की तरफ से पुलिस-पब्लिक सद्भावना वॉली बॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच देव, पौथू, अम्बा एवं रिसियप की टीमों के बीच जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *