तजा खबर

मुजफ्फरपुर जंक्शन से 50 लाख का सोने के बिस्कुट आरपीएफ के जवान ने की बरामद

मुजफ्फरपुर संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर 14अक्टुबर को डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से आरपीएफ की टीम ने लगभग 50 लाख रुपये के सोने के छह बिस्कुट बरामद किया है। जब्त बिस्कुट का वजन करीब नौ सौ ग्राम आंका गया है। एक बिस्कुट का वजन लगभग डेढ़ सौ ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय गिरोह द्वारा म्यांमार से अरुणाचल प्रदेश के रास्ते तस्करी करने की आशंका जताई गई। आरपीएफ ने अंदेशा जताया है कि दिल्ली के कारोबारियों तक सोना पहुंचाने की तैयारी थी।

राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय शाम सवा सात बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ी हुई थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे के निर्देश पर उप निरीक्षक गोकुलेश पाठक, एलबी खान व सुभाष पांडेय ने ट्रेन में जांच की। इस दौरान कोच ए 2 के बर्थ नंबर 35 के नीचे पड़े पैकेट पर टीम की नजर पड़ी। पूछताछ में किसी यात्री ने पैकेट पर अपना दावा नहीं किया। इसपर मेटल डिटेक्टर से पैकेट की जांच की गई। हालांकि पैकेट पर कार्बन लगा टेप बंधा होने से मेटल डिटेक्टर से पता नहीं चला। शक गहराने पर टीम ने पैकेट को खोला। इसमें सोने के छह बिस्कुट मिले। आरपीएफ के बोगी में पहुंचने से पहले ही तस्कर फरार हो गया।

1 thought on “मुजफ्फरपुर जंक्शन से 50 लाख का सोने के बिस्कुट आरपीएफ के जवान ने की बरामद”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *