तजा खबर

रविवार को माननीय निरीक्षक न्यायाधीश महोदय द्वारा तिरंगा वितरित कर की गयी हर घर तिरंगा मुहिम की शुरूआत , सोमवार को जिला प्राधिकार द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

माननीय पटना उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश श्री राजीव राय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत आयोजित किये जा रहे हर घर तिरंगा मुहिम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ आज प्राधिकार के प्रांगन में अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों को तिरंगा वितरित कर किया। माननीय निरीक्षी न्यायाधीश महोदय द्वारा तिरंगा वितरण के समय काफी हर्षोल्लास का वातावरण का अहसास हुआ। सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा माननीय निरीक्षक न्यायाधीश महोदय से तिरंगा पाकर काफी प्रोत्साहित नजर आयें, और इस अभियान की व्यापक सफलता तथा अपने क्षेत्र में इस अभियान को व्यापक तौर पर चलाने की बात कही। तिरंगा वितरण कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश श्री कृष्णकान्त त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी, प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर उपस्थित रहें।
         अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि  13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्राधिकार कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसकी शुरूआत आज से माननीय निरीक्षी न्यायाधीश महोदय के कर कमलों द्वारा तिरंगा वितरण कार्यक्रम से शुरूआत हुई हैं।
         अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने आगे कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए जागरूकता लाने के उद्देष्य से  दिनांक 08.08.2022 को व्यापक पैमाने पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं एन0सी0सी0, स्काउट गाईडय तथा अन्य विभाग के लोग संयुक्त रूप से आयोजित तिरंगा रैली में शामिल होगें। यह तिरंगा रैली  व्यवहार न्यायालय परिसर से शुरू होकर रमेश चैक होते हुए महाराणा प्रताप चौक तक जायेगी और पुनः व्यवहार न्यायालय में आकर समाप्त होगी। इसके उपरान्त प्राधिकार के स्वयं सेवक अपने-अपने क्षेत्र में घर घर जाकर तिरंगा लगाने हेतु लोगों को प्रेरित करेंगें और जागरूक करेंगें। 
        सचिव ने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्राॅकि मीडिया एवं सम्बन्धित लोगों से यह अपील किया है कि वे अपन-अपनेे स्तर से भी लोगों को इस मुहिम में शामिल होने हेतु प्रेरित करें, तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल होकर आजादी के अमृत काल को हर्षोलास पूर्वक मनायें|

आज जिला विधिक प्राधिकार द्वारा आयोजित अभियान में जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल एवं न्यायिक सेवा से जुड़े कई माननीय न्यायाधीश गण तथा अधिवक्ता गण का गरिमामय उपस्थिति रहा।

2 thoughts on “रविवार को माननीय निरीक्षक न्यायाधीश महोदय द्वारा तिरंगा वितरित कर की गयी हर घर तिरंगा मुहिम की शुरूआत , सोमवार को जिला प्राधिकार द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *