तजा खबर

शराब व बालू माफिया के विरुद्ध अम्बा थाना छेड़ा जंग , नहीं बक्से जायेंगे माफिया, 17बालू कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज: थानाध्यक्ष

अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना के पुलिस व खनन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध जंग छेड़ दिया गया है। 20 जुलाई (बृहस्पतिवार) को धनी बार – बिराज बिगहा गांव के निकट बटाने नदी के आस पास बालू का अवैध भंडारन पर औचक छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध बालू को जप्त किया गया है। मामले में अम्बा थाना कांड संख्या 172/2023 दर्ज किया गया है जिसमें 17 बालू माफिया को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसी तरह एक और अम्बा थाना कांड संख्या 171/23दर्ज किया गया है तथा बालू लदे ट्रैक्टर जप्त किया गया है। उक्त जानकारी

अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने खबर सुप्रभात को देते हुए कहे कि आज के कारवाई में खनन विभाग के अधिकारी तथा अम्बा थाना के ए एस आई संतोष कुमार सिंह एवं सुमीत कुमार नेतृत्व कर रहे थे जिसमें बालू के विरुद्ध अभियान में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने आगे बताये की बालू और शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और अब माफियाओं का दिन

लदने वाला है। उन्होंने कहा कि बालू व शराब माफियाओं द्वारा जहां सरकारी राजस्व को छती पहुंचाया जा रहा है वहीं वन तथा खनिज संपदा का लूट किया जा रहा है। एक अन्य जानकारी के अनुसार अम्बा व कुटुम्बा थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन में अम्बा थाना क्षेत्र में

19लीटरदेशी शराब के साथ दो महिला एवं दो पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया गया साथ ही एक टेम्पो जप्त किया गया वहीं कुटुम्बा थाना क्षेत्र में 18.72ली०देशी शराब और एक साइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट से दी गई है। संदर्भ में अम्बा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताये की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के आदेशानुसार शराब व बालू कारोबारियों के विरुद्ध अभियान में अम्बा थाना चोबीस घंटे सतर्कता बरत रही है। शराब के विरुद्ध अभियान में भी आज ए एस आई संतोष कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *