तजा खबर

पुलिस केन्द्र में अपराध गोष्ठी का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने दिया आवश्यक निर्देश

अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात

13 मार्च को संध्या पुलिस केंद्र,औरंगाबाद स्थित सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी में सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं

दाउदनगर, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष, औरंगाबाद उपस्थित रहे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों का तीव्र निष्पादन, अवैध शराब/अवैध खनन कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई, वारंट/कुर्की का शीघ्र निष्पादन, गंभीर शीर्ष अपराधकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया गया। साथ ही आगामी रामनवमी पर्व पर विधि -व्यवस्था संधारण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये।

1 thought on “पुलिस केन्द्र में अपराध गोष्ठी का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने दिया आवश्यक निर्देश”

  1. Może to być denerwujące, gdy twoje relacje są zakłócone, a jej telefonu nie można śledzić. Teraz możesz łatwo wykonać tę czynność za pomocą aplikacji szpiegowskiej. Te aplikacje monitorujące są bardzo skuteczne i niezawodne i mogą określić, czy twoja żona cię oszukuje.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *