तजा खबर

देवकुंड महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने से प्रसन्नता ब्याप्त, सिद्धेश्वर बिद्यार्थी को दिया धन्यवाद

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


देवकुंड महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने हेतु महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी को दिया गया धन्यवाद
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को समारोह आयोजित करने का निर्णय विश्व कविता दिवस 21 मार्च को कार्यक्रम आयोजित। उक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र और साहित्य संवाद की हुई संयुक्त बैठक में लिया गया । बैठक अधिवक्ता संघ भवन औरंगाबाद में अध्यक्ष रामजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की देवकुंड महोत्सव के आयोजन हेतु संस्था 2019 से ही प्रयासरत प्रयासरत था । इस वर्ष 8 मार्च से 10 मार्च तक दिन

दिवसीय देवकुंड महोत्सव आयोजित करने का निर्णय था। तैयारी जोरों पर थी । इसी बीच कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने इस महोत्सव को अपने कैलेंडर में शामिल करते हुए आयोजन हेतु₹5लाख का आवंटन आवंटित किया है। इस तरह अब यह महोत्सव राजकीय महोत्सव हो गया है तथा इसका आयोजन अब कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा कराया जाएगा । आज की बैठक में प्रस्ताव पारित कर राजकीय महोत्सव का दर्जा देने के लिए कला एवं संस्कृति युवा विभाग अनुशंसा हेतु जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक भीमा कुमार सिंह को धन्यवाद दिया गया। साथ ही इसके लिए 2019 से प्रयास करने वाले महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी को धन्यवाद एवं बधाई दिया गया । साथ ही महोत्सव आयोजन आम जनता की भागीदारी हेतु देवकुंड में एक बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया है जिसकी जिम्मेदारी अध्यक्ष लालदेव प्रसाद को दिया गया ।दूसरे प्रस्ताव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत संगोष्ठी तथा अपने कार्यों से जिला का नाम रौशन करने वाले महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक सुमन अग्रवाल और सह संयोजक डा सुमन लता को बनाया गया ।यह दोनों कार्यक्रम के रूपरेखा बनाकर अगली बैठक में प्रस्तुत करेंगे ।तीसरे प्रस्ताव में विश्व कविता दिवस 21 मार्च को एक समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें भी संगोष्ठी और समान समारोह आयोजित कर कवियों को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया । इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक प्रो संजीव रंजन तथा सह संयोजक लालदेव प्रसाद को बताया गया ।बैठक में डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, डॉक्टर सुमन लता, डा राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो संजीव रंजन,सुमन अग्रवाल, कवि लवकुश प्रसाद सिंह, श्रीराम राय, रामकिशोर सिंह,साहित्य संवाद के संयोजक लालदेव प्रसाद , सत्यचंडी मंदिर नया समिति के सचिव राजेंद्र सिंह, दुमोहान मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष सिंहेश्वर सिंह,परता धाम के अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रमोद सिंह , बिनोद मालाकार, सरपंच संघ के संरक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।